Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) का खुमार लोगों पर खूब देखने को मिलता है। कहते हैं बप्पा सभी के दुख को दूर करते हैं और खुशियों से झोली भर देते हैं। यही वजह है कि गणेश चतुर्थी पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है और ऐसे में इस खास दिन का अपना ही एक महत्व है। गणपति बप्पा की भक्ति में लोग लीन नजर आते हैं और हर तरफ इसकी धूम दिखाई देती है। गणेश उत्सव की तैयारी और गणपति बप्पा के आगमन को लेकर हर कोई उत्साहित है लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर गणपति स्थापना का मुहूर्त कब है। आप अपने संबंधियों और दोस्तों को स्पेशल मैसेज के साथ गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Ganesh Chaturthi 2024 का शुभ मुहूर्त
लगातार 10 दिनों तक गणपति बप्पा घर में विराजमान रहते हैं और इस दौरान उनकी भक्ति का माहौल हर जगह दिखता है। 10 दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार के लिए शुभ मुहूर्त की बात करें तो भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11:30 से लेकर दोपहर 1:24 तक है। इस बीच आप गणपति की स्थापना कर सकते हैं।
Ganesh Chaturthi 2024 पर इस तरह करें पूजा
सुबह उठकर आप गणपति बप्पा को ध्यान कर दिन की शुरुआत करें और स्नान आदि करने के बाद एक जगह पर लाल कपड़े को बिछाकर उस पर अक्षत चंदन से स्वास्तिक बनाएं। बप्पा को विराजमान करें। अब गंगाजल से गणपति का स्नान कर उन्हें वस्त्र, जेनैयु, चंदन चढ़ा दें। गणपति को पीले फूल काफी पसंद है। इसके अलावा भोग में मोदक दें। अंत में गणपति जी की आरती करना ना भूले।
Ganesh Chaturthi 2024 पर इस मंत्र का करें जाप
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ. निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
Ganesh Chaturthi 2024 पर दोस्तों को भेजें ये खास मैसेज
- सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिन काम न सरे, अरज सुन मेरी।
रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा नित, करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं - आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी, जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी।
आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।।
गणेश चतुर्थी पर बधाई - रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता। जय गणपति देवा, जय गणपति बप्पा।।Happy Ganesh Chaturthi 2024
- गणपति बाप्पा मोरया, रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा
- आपकी तरक्की की, हर किसी की जुबान पर बात हो। जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।
- सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी. रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी.
- सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया. कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया. गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया.
- गणेश जी सदैव आपके गुरु और रक्षक बने रहें तथा आपके जीवन से बाधाएं दूर करें।
- आज वह दिन है, जब भगवान गणेश पृथ्वी पर आये और प्रेम से बुराई का नाश किया। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- आप सभी को सुंदर, रंगीन और हर्षोल्लासपूर्ण गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। यह त्यौहार आपके लिए ढेर सारी मुस्कुराहटें और ढेर सारे उत्सव लेकर आए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।