Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और ऐसे में 23 अप्रैल यानी आज हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर हर तरफ हर्षोल्लास है और इसका अपना ही एक महत्व है। आज ही के दिन अंजनी पुत्र हनुमान का जन्म हुआ था और माना जाता है कि वह आज भी कलयुग में जीवित है। उन्हें कलयुग का देवता कहा जाता है। हनुमान जी को लेकर यह धारणा है कि अगर सच्चे मन से कोई उनकी स्तुति करें तो जीवन सफल बन जाता है और उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। ऐसे में इस दिन पर आप अपने करीबियों और रिश्तेदारों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
भेजें ये खास संदेश
भक्तों के संवारते हैं बिगड़े काम,
मुख पर जिनके सदा रहता है जय श्री राम।
ऐसे हैं मेरे प्यारे हनुमान,
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं।।
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं।
हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है,
दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है।
पवनपुत्र हर लेते सभी दुख और पीड़ा
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं।
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान!
हनुमान जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
जीवन में सभी मुश्किलों को पार करें।
प्रभु की चालीसा है निराली, सब हर लेते दुख हमारी
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाए
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाए
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
जीवन में खुशियों का आगमन हो, सभी परेशानियां होंगी दूर
जीवन में प्रभु श्रीराम की भक्त से मिलेगा दोगुना फल
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।