Jitiya Vrat 2023: हिंदू मान्यताओं में व्रत करने को अच्छा बताया गया है, इस दौरान प्रभु के नाम का सुमिरन करने से तन के साथ मन भी प्रसन्न हो जाता है. जितिया व्रत भी इन्हीं में से एक है जिसका लोगों के बीच अपना धार्मिक महत्व है. इस बार यह 6 अक्टूबर 2023 को रखा जाने वाला है, तीन दिनों तक चलने वाले इस व्रत की शुरूआत 5 तारीख से होगी जिसका समापन 7 को किया जाएगा. महिलाएं इस उपवास को खासतौर पर संतान पाने की कामना और उसके सुखी संसार के लिए करती हैं. आज इस पवित्र व्रत के शुभ मुहूर्त और पूजा संबंधी जानकारियों के बारे में आपको बताने जा रह हैं.
जान लीजिए जितिया व्रत का शुभ मुहूर्त
शुभ फल देने वाला यह व्रत हर साल आस्था के साथ मनाया जाता हैं, बता दें कि इस बार का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 45 मिनट से लेकर तक व इसके बाद दोपहर 12 बजकर 9 मिनट से 1 बजकर 37 तक रहने वाला है. इस बीच आप पूजन और दान आदि का कार्य किया जा सकता है इसके अलावा पूरा दिन ही काफी खास है.
व्रत में रखें इस बात का रखें ध्यान
जितिया माता के यह व्रत काफी शुभ और विशेष फल देने वाला है. पूजा करते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखकर आप भी इसे प्राप्त कर सकते हैं. माता को सरसो का तेल और धागा चढाने का खासतौर पर महत्व है, इस दिन महिलाएं जितिया माता का लॉकेट धारण करती हैं, साथ ही उन्हें सरसो का तेल और खल का भोग भी लगाते हैं.
इस तरह करें माता को प्रसन्न
इस दिन जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहने इसके बाद जितिया माता के सामने व्रत करने का संकल्प लें और फल, फूल, मिष्ठान आदि चढाकर उनकी पूजा करें. व्रत सम्पन्न करने के लिए इस जितिया माता की कथा सुनें और बाकी लोगों को भी सुनाएं. इस दिन आस्थापूर्वक व्रत और उपवास रखने से जीवन में चल रहें क्लेश समाप्त होते हैं साथ ही बच्चों के उपर भी आशिर्वाद बना रहता हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।