karwa Chauth 2024: इस साल 20 अक्टूबर रविवार के दिन को सुहागिनों के सबसे बड़े त्योहार करवा चौथ (Karva Chauth Festival) को मनाया जा रहा है। शादीशुदा महिलाएं इस दिन का पूरे साल इंताजर करती हैं। ऐसा माना जाता है कि, करवाचौथ का व्रत रखने के पति की लंबी आयु वढ़ती है। यही वजह है कि, सुहागिन पूरा दिन भूखा-प्यासा रहकर शाम को चांद निकलने का इंतजार करती हैं और फिर चांद की पूजा और पति की पूजा करके इस पवित्र व्रत को खोलती है।
इस दिन महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं और मेहंदी लगाती हैं। वह बिल्कुल दुल्हन की तरह सजती हैं। अगर आप भी करवाचौथ को स्पेशल बनाने के लिए खरीददारी कर रही है तो एक बार इन 10 ड्रेस स्टाइल को देख लीजिए। इन स्टाइल को ऑफिस से लेकर करवाचौथ के दिन कैरी किया जा सकता है। ये सिंपल और अट्रेक्टिव हैं। ये सभी लुक आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगे।
karwa Chauth 2024 पर ट्राई करें ये 10 ड्रेस लुक
खुद को दें शरारा लुक
करवाचौथ के दिन ऑफिस और बाहर निकलने के लिए ये शरारा लुक ट्राई कर सकते हैं। ये सिंपल के साथ काफी अट्रेक्टिव है। खुले बालों में हल्का मेकअप और कम ज्वेलरी से खुद को सुंदर दिखा सकती है।
सिंपल प्लाजो देगा अट्रेक्टिव लुक
करवाचौथ पर अगर आप कुछ हैवी नहीं पहनना चाहती हैं तो, सिंपल प्लाजो सूट पहन सकती हैं। ये आपके लुक पर चार चांद लगा देगा और आपकी खूबसूरती बढ़ा देगा।
साड़ी के साथ कुछ प्रयोग हो जाए
करवाचौथ के दिन महिलाएं सबसे ज्यादा साड़ी पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में आप गोल्डन बॉर्डर वाली लाल साड़ी को इस तरह से कैरी कर सकती हैं। बंधे हुए बालों के साथ कम ज्वेलरी में आपकी खूबसूरती बढ़ जाएगी।
धोती कुर्ता सेट
करवाचौथ पर ऑफिस जाने के लिए आप धोती-कुर्ता सेट को भी चुन सकते हैं। ये आपको सिंपल लुक के साथ अक्ट्रेक्टिव और क्लासी लुक देगा।
रेड पैंट सूट
करवाचौथ पर अगर आप ज्यादा हैवी नहीं पहनना चाहती हैं तो, इस रेड पैंट की तरह कोई सूट चुन सकती हैं। ऑफिस के साथ बाहर जाने के लिए ये काफी सिंपल और अच्छा है।
सिंपल भी प्रोफेशनल भी
अगर आपकी जॉब प्रोफाइल काफी प्रोफेशनल है तो इस सिंपल शरारा लुक को करवाचौथ के दिन चुन सकती हैं। ये आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देगा।
अनारकली लुक
आप करवाचौथ के दिन ऑफिस जाते हुए ये अनाकली सूट चुन सकती हैं। ये आपको बेहद चार्मिंग और अट्रेक्टिव बनाएगा। इसे पहनकर आप आराम से काम कर सकती हैं और त्योहार वाला फील भी ले सकती हैं।
रॉयल लुक
करवाचौथ पर आप खुद को रॉयल लुक दे सकती हैं। उसके लिए आप ये बनारसी लुक वाला शरारा सूट चुन सकती हैं। ये आपको एलिगेंट लुक देगा और खूबसूरती भी बढ़ा देगा।
लड्डू पीले सूट में दिखेंगी परी
करवाचौथ पर अगर आप ऑफिस जाती हैं तो ये पीला सिंपल सूट चुन सकती हैं। ये आपको फेस्टिवल वाइब के साथ खूबसूरत बनाएगा।
सिंपल लाल सूट से बढ़ाएं खूबसरती
अगर आपको ज्यादा हैवी कपड़े पहनने का शौक नहीं है और काम के लिए ऑफिस भी जाना है तो, आप सिंपल रेड सूट को सुन सकती हैं। खुले बालों के साथ हल्का मेकअप को कम ज्वेलरी आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।