Home धर्म Krishna Janmashtami 2023: मथुरा, वृंदावन में इस दिन मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्मोत्सव,...

Krishna Janmashtami 2023: मथुरा, वृंदावन में इस दिन मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्मोत्सव, जानिए कैसे रखें व्रत

कनैया का जन्मदिन हर साल कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है, इस साल यह दो दिन यानी की 6 और 7 सिंतम्बर में से कब मनाया जाएगा जानते हैं.

0
Krishna Janmashtami 2023:
Krishna Janmashtami 2023:

Krishna Janmashtami 2023: श्री कृष्ण जन्माष्टमी की त्यौहार पूरे देश में भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. कृष्ण अनुयायियों और हिंदुओं के लिए इस पर्व का विशेष महत्व है. वहीं इस साल इस उत्सव को लेकर लोगों के बीच कनफ्युजन देखी जा रही है, इसके पीछे का कारण इसकी तिथी का दो दिन यानी की 6 और 7 सिंतम्बर को पड़ना हैं. ऐसे में ऐसे में यह जान लेना बेहद जरूरी है कि यह उत्सव इस साल कब मनाया जाएगा.

मथुरा में इस दिन मनेगी जन्माष्टमी

कनैया का जन्मदिन हर साल कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है, लोग इस दिन तमाम दुख दर्द भूलकर नंदलाल के जन्मोत्सव को खूब धूम-धाम से मनाते हैं. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस साल यह तिथि दो दिन पड़ रही है साथ ही खबरों की मानें तो इस साल मथुरा, वृंदावन में यह पर्व 6 तारीख को मनाया जाएगा. इसका समय कुछ इस प्रकार से है-

अष्टमी तिथि प्रारंभ 6 सितंबर दोपहर 03 बजकर 37 मिनट से लेकर

अष्टमी तिथि अंत  7 सितंबर शाम 04 बजकर 14 मिनट तक.

जन्माष्टमी पर उपवास का महत्व

लड्डू गोपाल के जन्मदिन पर उपवास करने का खासा महत्व है, कई लोग इस दिन व्रत रखकर शुभ फल प्राप्त करते हैं. इसके लिए एक दिन पहले सात्विक भोजन करना चाहिए व उपवास वाले दिन हल्के फल और उपवास वाली चीजों का ही सेवन करना चाहिए. दिन भर कहैया के भजन और जाप में लीन रहकर रात्रि में 12 बजे दर्शन और पूजा आदि करके व्रत खोला सकते हैं.

जन्माष्टमी का महत्व

शास्त्रों की मानें तो नंदलाल का जन्म शून्यकल में हुआ था, और यह काल रात के 12 बजे होता है, यही कारण है कि हर साल कहैया के जन्मदिन को आधी रात को 12 बजे मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार कहैया माता देवकी की आठवी संतान थे, मगर उनका पालन पोषण यशोदा और नंदलाल ने किया. जन्माष्टमी पर कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा होती है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमाराYouTube Channel ‘DNP INDIA’को अभी subscribe करें। आप हमेंFACEBOOKINSTAGRAMऔरTWITTERपर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version