Krishna Janmashtami 2023: आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हर कोई कान्हा के रंग में रंगा हुआ उनकी भक्ती में लीन दिखाई दे रहा है. वैसे तो देश में हर जगह नंदलाल के मंदिर मौजूद हैं, जहां श्रृध्दालु उनके दर्शन करने के लिए आते हैं. चलिए आज कृष्ण के कुछ ऐसे खास मंदिरों के बारे में बताते हैं, जहां हर व्यक्ति को जिंदगी में कम से कम एक बार तो जरूर जाना चाहिए.
बांके बिहारी मंदिर, (यूपी) में है कुछ खास
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में मौजूद बांके बिहारी मंदिर कान्हा के बहुचर्चित मंदिरों में से एक है. यहां नंदलाल बालक रूप में बैठे है, यह काफी पुराना मंदिर है जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए.
इस्कॉन टेंपल, (यूपी) है भक्तों के लिए स्वर्ग
वृंदावन में ही मौजूद इस्कॉन टेंपल श्रृध्दालुओं के बीच विशेष आस्था का केंद्र है. यहां आपको भक्त हमेशा ही नाचते गाते और खुशी मनाते हुए नजर आऐंगे, वहीं इस मंदिर में कान्हा के जन्मोत्सव के समय विशेष रस देखने को मिलता है.
जगन्नाथ मंदिर, (उड़ीसा) में भक्त खिचे आते हैं
उड़ीसा के पुरी में मौजुद जगन्नाथ मंदिर कृष्ण भक्तों के लिए खास तौर पर सिध्द स्थान है, हर साल यहां लाखों की संख्या में भक्त भगवान के दर्शन के लिए देश के कौने-कौने से भागे चले आते हैं. यह मंदिर 800 सालों से भी ज्यादा पुराना हैं.
द्वारकाधीश मंदिर, (गुजरात) हैं आस्था का केंद्र
गुजरात के द्वारका में भगवान कृष्ण खुद राजा के रूप में पूजे जाते हैं, द्वारकाधीश मंदिर जहां एक ओर लोगों की आस्था का केंद्र है तो वहीं यह सभी भक्तों के लिए एक ऐसी जगह है जहां जाने का सपना हर कोई देखता है. यहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए.
श्रीनाथ जी मंदिर, (राजस्थान) का खास महत्व
राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथ जी मंदिर भक्तों के लिए काफी मायने रखता है, यहां आपको हर इंसान कान्हा की भक्ति में लीन दिखाई देगा. साथ ही यह जगह अपने इतिहार और खास मूर्तियों के लिए भी जानी जाती है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमाराYouTube Channel ‘DNP INDIA’को अभी subscribe करें। आप हमेंFACEBOOK, INSTAGRAMऔरTWITTERपर भी फॉलो कर सकते हैं।