Baisakhi 2023: पंजाबी भाई बंधुओं के लिए बैसाखी का पर्व बहुत मायने रखता है। इस त्योहार को दिल्ली, पंजाब के इलाकों में बेहद धूमधाम से मनाते हैं। वहीं इस बार बैसाखी का त्योहार 14 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन कई सारे कार्यों को किया जाता है और हर्षों उल्लास के साथ ये पर्व मनाया जाता है।
बता दें, बैसाखी के मौके पर सुहागिन महिलाओं को कई सारे उपाय करना चाहिए। इन उपायों को करने से वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आती है। वहीं वो लोग हमेशा अपने जीवन में आगे बढ़ते रहते हैं। कहते हैं, इन उपायों को करने से महिलाओं को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसलिए इन उपायों को निश्चित रूप से करें। तो आइए जानते हैं, बैसाखी के दिन महिलाओं को किन उपायों को करना चाहिए।
गेहूं का करें दान
बैसाखी के दिन सभी सुहागिन महिलाएं सुबह उठकर अच्छे से स्नान करें और श्रृंगार कर लें। इसके बाद मेहंदी लगे हुए हाथों से गेहूं का दान करें। मान्यताओं के अनुसार, अगर सुहागिन महिलाएं स्वयं अपने हाथों से गेहूं का दान करती हैं तो ये बेहद शुभ माना जाता है। इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं घर में कभी भी धन दौलत की कमी नहीं होती है। घर में अन्न का भंडार हमेशा हमेशा के लिए भरा रहता है।
चने के दाल से बनी सत्तू का करें दान
मान्यताओं के अनुसार, बैसाखी के मौके पर जो भी सुहागिनें अपने हाथ से चने के दाल से बने सत्तू का दान करती हैं, उनके वैवाहिक जीवन में कभी भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आती है। इससे ग्रहों का दोष भी खत्म हो जाता है। वहीं दांपत्य जीवन में भी सुख समृद्धि का वास होता है।
ये भी पढ़ें: Shani Asta: शनिदेव के अस्त होने पर भूलकर भी न करें ये गलती, भुगतना पड़ सकता है गंभीर परिणाम
पति-पत्नी साथ जाएं गुरुद्वारा
वैसाखी के दिन पति-पत्नी को एक साथ गुरुद्वारा जाना चाहिए और वहां साथ दीप प्रज्ज्वलित करना चाहिए। इससे सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं भक्तों के जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आती है। इससे वैवाहिक जीवन में आ रही तमाम परेशानियों का अंत हो जाता है। इसलिए बैसाखी के दिन ये उपाय जरूर करें।
मीठे चावल का लगाएं भोग
बैसाखी का दिन पंजाब के लोगों के लिए बेहद खास और शुभ दिन होता है। वहीं इस दिन सभी नवविवाहिता को सुबह उठकर स्नान कर नए कपड़े धारण करने चाहिए। इसके बाद उन्हें मीठे चावल बनाकर उसका भोग लगाना चाहिए। कहते हैं, मीठे चावल का भोग लगाने से परिवार में खुशियां बनी रहती है। इतना ही नहीं, इस मीठे चावल को घर के सभी लोगों में भी बांटना चाहिए। ये बेहद शुभ माना जाता है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield ही नहीं बल्कि पहाड़ों पर मक्खन की तरह दौड़ती हैं ये क्रूजर बाइक्स, लुक और फीचर्स बने युवाओं की धड़कन