Home धर्म Masik Shivratri: Masik Shivratri: मासिक शिवरात्रि पर योग और ध्यान से मिलेगी...

Masik Shivratri: Masik Shivratri: मासिक शिवरात्रि पर योग और ध्यान से मिलेगी भोलेनाथ की कृपा, इस अचूक उपाय को जरूर अपनाएं

इस दिन व्रत और पूजा ध्यान आदि करने में भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं साथ ही अपनो भक्तों के जीवन से सारी परेशानियों को दूर भी करते हैं. आइए कुछ ऐसी पूजा विधी के बारे में जानते हैं जिसे करके आप शिव जी विशेष कृपाओं को पा सकते हैं.

0
Masik Shivratri
Masik Shivratri

Masik Shivratri: वैसे तो शिवभक्तों के लिए हर दिन भगवान शिव को समर्पित होता है, मगर इस बीच हर महिने पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि भी विशेष महत्व रखती है. बता दें कि हर माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को शिवरात्रि या शिवतेरस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन व्रत और पूजा ध्यान आदि करने में भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं साथ ही अपनो भक्तों के जीवन से सारी परेशानियों को दूर भी करते हैं. आइए कुछ ऐसी पूजा विधी के बारे में जानते हैं जिसे करके आप शिव जी विशेष कृपाओं को पा सकते हैं.

कब है शिवरात्री

वैसे तो शिवरात्रि हर महिने पड़ती ही है, इस बार यह मासिक शिवरात्रि 13 सितंबर को पड़ रही है, इस दिन भक्त उपवास और ध्यान कर सकते हैं. इस बार का शुभ मुहूर्त रात से अगले दिन यानि 14 सितंबर 2023 तक बताया जा रहा है. हर शिवरात्रि अपनेआप में ही खास होती है. ऐसे में व्रत रखकर प्रभु शंकर को प्रसन्न किया जा सकता है.

किस तरह करें त्रयोदशी पर पूजा

वैसे तो शिव पूजा के लिए कोई निश्चित पूजा विधी को अपनाने की जरूरत नहीं होती है. मगर फिर भी अगर आप यह पहली बार कर रहे हैं तो सबसे पहले नहा धोकर साफ कपड़े पहनकर शिवलिंग के सामने बैठ जाएं. भोलेनाथ पर जल, बेलपत्र, फूल आदि अर्पित करें और मन में व्रत रखने का संकल्प लें. इसके बाद उनकी आरती चालीसा पढकर शिवजी का मन में ध्यान करें. ऐसा करने से शिव जी अपने भक्तों पर जरूर प्रसन्न होते हैं. इसके साथ आप भगवान शंकर के प्रिय मंत्र ओम नम: शिवाय का भी जाप कर सकते हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version