Tuesday, December 24, 2024
Homeधर्मVinayak Chaturthi 2023 के दिन इस तरह करें गणपति की विशेष पूजा-अर्चना,...

Vinayak Chaturthi 2023 के दिन इस तरह करें गणपति की विशेष पूजा-अर्चना, जीवन की सारी समस्याओं का होगा अंत!

Date:

Related stories

कल का मौसम 24 Dec 2024: Shimla, Kashmir में बर्फबारी, तो Uttarakhand में हाड़ कपाएगी ठंडी हवा! जानें UP, MP और Delhi में कैसा...

कल का मौसम 24 Dec 2024: घूमने का है प्लान और मौसम को लेकर हैं परेशान। कल का मौसम 24 Dec 2024 कैसा रहेगा क्या ये सवाल आपके मन में भी उठ रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं आगामी कल 24 दिसंबर को मौसम कैसा रहेगा ताकि आप उसके आधार पर अपनी योजना बना सकें।

Vinayak Chaturthi 2023: इस साल विनायक चतुर्थी 20 अगस्त को मनाई जा रही है। इस दिन भगवान शिव के बेटे गणेश जी की विशेष रूप से पूजा अर्चना करके व्रत रखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि, इस दिन व्रत रखने से जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाती है। इसी कड़ी में आपको बता दें कि, हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 19 अगस्त की रात 10:19 से शुरू होकर 21 अगस्त की रात 12:21 पर खत्म होगी। यह व्रत भगवान गणेश को समर्पित किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि, इस दिन भगवान गणपति की विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए।

इस दिन बन रहे 5 सुबह योग

इसी कड़ी में आपको बता दें कि, इस साल विनायक चतुर्थी पर पांच शुभ योग बन रहे हैं। पहला सर्वार्थ सिद्धि योग, दूसरा रवि योग, तीसरा अमृत सिद्धि योग, चौथ साध्य योग और पांचवा शुभ योग। ऐसे में आपको बता दें कि, सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5: 53 बजे से सुबह 21 अगस्त को सुबह 4:22 मिनट तक रहेगा। वहीं रवि योग सुबह 6:21 बजे से 21 अगस्त को सुबह 4:22 बजे तक रहेगा। वही अमृत सिद्धि योग 20 अगस्त को सुबह 5:53 मिनट से पूरे दिन रहेगा इसी के साथ साध्य योग 19 अगस्त रात 9:19 से 20 अगस्त को रात 9:58 बजे तक रहेगा वही शुभ योग 20 अगस्त सुबह 9:58 से 21 अगस्त को रात 10:20 तक रहेगा।

विनायक चतुर्थी के लिए इस तरह करें पूजा

इस दिन गणेश जी की पूजा करने के लिए आप सुबह-सुबह उठकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर ले। इसके बाद साफ-सुतरे कपड़े धारण करें। इसके बाद आप सूर्य भगवान को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें। इसके बाद आप भगवान गणेश के मंदिर में एक जाटा वाला नारियल और मोदक को प्रसाद के रूप में चढ़ाएं और अपनी मनोकामना मांगे। इसके बाद आप मंदिर में ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का 27 बार जाप करें और धूप बत्ती अर्पण करें। इसके बाद दोपहर में गणेश पूजन के समय आप घर में पीतल तांबा या मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमा स्थापित करें और संकल्प के बाद पूजन करके श्री गणेश जी की आरती गाएं। इसके बाद मोदक का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करें। ऐसा करने से आपके जीवन में सभी समस्याओं का अंत होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories