Home धर्म Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन आज है या कल, इस पर न रखें...

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन आज है या कल, इस पर न रखें कोई उलझन, इस शुभ समय पर बांधें राखी

Raksha Bandhan 2023: इस बार रक्षाबंधन 30 और 31 दोनों दिन मनाया जाएगा। काफ़ी समय से लोगों के मन में राखी का त्योहार कब मनाया जाए इस बात को लेकर बहुत उलझन है। इसी को देखते हुए आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि इस बार राखी का शुभ मुहूर्त कितने बजे से शुरू होगा और कितने बजे ख़त्म होगा।

0
Getty Images

Raksha Bandhan 2023: हिन्दू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का काफ़ी खास महत्व है। यह त्योहार भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। इस दिन हर भाई अपनी बहन से राखी बंधवाता है और पूरी ज़िंदगी उसकी रक्षा करने का वचन देता है। मगर इस बार रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर लोगों में उत्सुकता के साथ-साथ थोड़ी उलझन भी है। यह उलझन इस त्योहार की तारीख़ को लेकर है। ऐसे में आप सभी की उलझन को सुलझाने के लिए हम आज आपको इस आलेख में बता रहे हैं कि असल में आपको अपने भाई की कलाई पर राखी किस दिन व कौन से शुभ मुहूर्त में बांधनी है।

30 या 31 किस दिन मनाएं रक्षाबंधन? 

इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 तारीख़ को पड़ रहा है। मगर ध्यान दें कि 30 तारीख़ को सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर भद्रा काल शुरु होगा जो रात को 9 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगा। इसका मतलब है कि भद्रा काल के समय पर अपने भाइयों को राखी बांधना अशुभ माना जाता है। ऐसे में अपने भाई को राखी बांधने के लिए आपको 30 अगस्त की रात को भद्रा काल के ख़त्म होने का इंतज़ार करना पड़ेगा यानी कि आप रात को 9 बजकर 02 मिनट के बाद ही अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।

इसके साथ ही आप 30 की जगह 31 अगस्त को भी अपने भाई को राखी बांध सकती हैं। मगर यहां भी आपको शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना होगा। 31 अगस्त को 7 बजकर 05 मिनट के बाद से सावन पूर्णिमा की तिथि शुरू हो जाएगी, जिसका मतलब है कि उस समय अपने भाई की कलाई पर राखी बांधना ठीक नहीं होगा। ऐसे में कोशिश करें कि आप 31 अगस्त को 7 बजकर 05 मिनट के शुभ मुहूर्त के अंदर ही अपने भाई को राखी बांध लें।

Raksha Bandhan 2023 का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल का समय 

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात से शुरू होकर 31 अगस्त की सुबह तक रहेगा। यानी की 30 अगस्त को रात 9 बजकर 02 मिनट के बाद से राखी बांधने का शुभ मुहूर्त शुरू होगा और अगले दिन यानी 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगा।

इसके साथ ही इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा काल 10 घंटे का लगने वाला है। यह 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 59 मिनट से शुरु हो जाएगा और रात 9 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगा। याद रहे कि भद्रा काल के समय अपने भाई को राखी बिल्कुल न बांधे क्योंकि यह समय कोई भी शुभ कार्य करने के लिए अच्छा नहीं माना जाता।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version