Ram Navami 2023: आज के दिन पूरे देश में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। बता दें, भगवान राम का जन्म त्रेता युग में जग के कल्याण के लिए हुआ था। इसके बाद से हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है।
बता दें, आज यानी रामनवमी के दिन कई सारे शुभ योग बन रहे हैं। इस योग में पूजा अर्चना करने से भगवान सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इस बार रामनवमी के अवसर पर बुद्धादित्य योग, गुरु आदित्य योग, गुरु पुष्य योग बन रहे हैं। बता दें, इस योग की शुरुआत 29 मार्च बुधवार की रात 09 बजकर 07 मिनट से हो रहा है। इस तिथि का समापन 30 मार्च को रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगा। तो आइए जानते हैं किस पूजा विधि के से आज के दिन भगवान राम की पूजा अर्चना करें।
भगवान राम की पूजा में इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
रौली
मौली
चंदन
अक्षत
कपूर
फूल
माला
सिंदूर
भगवान की मूर्ति
दूध
दही
शहद
शक्कर
गंगाजल
मिठाई
पीला रंग का वस्त्र
धूप
दीप
रामायण पुस्तक
पान
लौंग
इलायची
ध्वजा
केसर
पंचमेवा
पांच फल
हल्दी
इत्र
तुलसी दल
ये भी पढ़ें: Shani Asta: शनिदेव के अस्त होने पर भूलकर भी न करें ये गलती, भुगतना पड़ सकता है गंभीर परिणाम
इस पूजा विधि से करें भगवान राम की भक्ति
स्टेप 1: रामनवमी के दिन सुबह उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
स्टेप 2: इस दिन भगवान राम की पूजा करें और सुंदरकांड का पाठ करें।
स्टेप 3: अब भगवान की पूजा करें और उन्हें पीला वस्त्र, फूल और प्रसाद अर्पित करें।
स्टेप 4: अब राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
स्टेप 5: इस दिन पूजा के बाद सभी जरूरतमंदों को भोजन करवाएं।
मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान राम की पूजा अपने पति के साथ करें। इससे दांपत्य जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आती है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield ही नहीं बल्कि पहाड़ों पर मक्खन की तरह दौड़ती हैं ये क्रूजर बाइक्स, लुक और फीचर्स बने युवाओं की धड़कन