Sawan 2024: सावन के महीने की शुरुआत आज से हो चुकी है और आज सावन का पहला सोमवार है। ऐसे में भगवान शिव को खुश करने के लिए लोग व्रत रखते हैं और हर सोमवार को भक्तों के बीच खास उत्साह नजर आता है। कहा जाता है कि इस दिन कुंवारी कन्याओं को व्रत रखने से उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा शीघ्र ही उनके शादी के योग भी बनते हैं। वैसे तो यह सोमवार हर किसी के लिए लाभकारी है लेकिन कुंवारी कन्याओं के बीच इस व्रत का अपना ही एक महत्व है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कैसे भगवान शिव की पूजा करें कन्याएं।
इस तरह करें पूजा
कुंवारी कन्याओं इस दिन ब्रह्मा वेला में उठकर सबसे पहले भगवान शिव को प्रणाम कर व्रत ठान लें और उसके बाद स्नान ध्यान करने के बाद इस व्रत का संकल्प लें। साफ सुथरे कपड़े को पहनकर भगवान भोलेनाथ की पूजा करें। कहा जाता है कि शिव पार्वती की मंदिर में धूप दीप और प्रसाद चढ़ाने के बाद पीले और लाल पुष्प चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी होती है। भगवान शिव को भांग और धतूरा काफी पसंद है इसलिए इस दिन आप उन्हें अर्पित करें। भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए आप माता पार्वती की भी पूजा अर्चना करें।
कभी ना करें ये गलती
आपको बता दें की कभी भी शिवलिंग पर चढ़ाए हुए जल को तुलसी में ना डालें क्योंकि ऐसा करने से आप भगवान शिव को नाखुश कर रहे हैं और पाप के भागीदार बन रहे हैं।
मिलेंगे ये फल
कुंवारी कन्या अगर बिना किसी गलती के व्रत करती हैं तो उन्हें मनवांछित पति की प्राप्ति होती है। अगर शादी में कोई अरचन आ रही है या शादी नहीं हो पा रही है तो इससे हर मुश्किलों का निदान हो जाता है। ऐसे में कुंवारी कन्या शिवलिंग अर्थात भगवान शिव की पूजा करें तो जल्दी अच्छा वर मिलेगा।
इस मंत्र का करें जाप
ऊँ ह्रीं गौर्ये नम:
हे गौरी शंकर अर्धागिंनी यथा त्वं शंकर प्रिया
तथा माम कुरू कल्याणी कान्त कान्ता सुदुर्लभम्
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।