Wednesday, December 18, 2024
Homeख़ास खबरेंVishwakarma Puja 2024 इस बार क्यों है खास, विश्व रचयिता की विशेष...

Vishwakarma Puja 2024 इस बार क्यों है खास, विश्व रचयिता की विशेष कृपा पाने के लिए आज जरूर करें ये उपाय

Date:

Related stories

Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा पूजा पूरे भारत में आज यानी 17 सितंबर को मनाया जा रहा है और ऐसे में इस खास दिन पर जिंदगी में उन्नति और समृद्धि के लिए विश्वकर्मा पूजा किया जाता है। इस बार का विश्वकर्मा पूजा काफी खास है क्योंकि 17 सितंबर को अद्भुत सहयोग बन रहा है। विश्वकर्मा पूजा के दिन अनंत चतुर्दशी, पितृपक्ष और गणेश विसर्जन होने की वजह से इस बार खास संयोग बने हैं और लंबे अरसे बाद ऐसा हो रहा है जब यह सब त्यौहार एक दिन मनाया जाएंगे। वहीं इन खास उपाय से भगवान विश्वकर्मा को खुश कर सकते है। निश्चित तौर पर सफलता आपकी कदम चूमेगी।

Vishwakarma Puja 2024 पर कर सकते हैं ये उपाय

पैसे नहीं बचा पा रहे हैं और धन खर्च हो रहे हैं। ऐसे में धन लाभ के लिए आप एक उपाय कर सकते हैं। विश्वकर्मा पूजा के समय आप एक कलश में जल भरकर उसमें कुछ चांदी के सिक्के डाल दें। ध्यान रखें कि इस कलश में लाल कपड़ा लपेटकर उसमें कलावे को बांधे और इसे घर के मुख्य द्वार पर पूर्व दिशा की ओर रखने से धन संबंधी सभी परेशानियां अपने आप दूर हो जाएगी।

इस उपाय को करने से हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

धन वैभव की नहीं होगी कोई कमी अगर आप विश्वकर्मा पूजा के दिन अपनी तिजोरी में लाल कपड़े में चार लोंग, चार कपूर, 4 चांदी के सिक्के के साथ चार मुट्ठी चावल बांध कर इसे रख देते हैं। ऐसा करने से कभी आपके पास पैसों की कमी नहीं होगी।

Vishwakarma Puja 2024 शुभ मुहूर्त में करें इस तरह पूजा

शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह 17 सितंबर की सुबह 6:07 बजे से शुरू होकर सुबह 11:44 तक है। आप इस दिन सबसे पहले अपने कार्य स्थल या उस जगह की सफाई कर ले जहां उपकरण रखें हैं। आप अपने सभी उपकरण पर कुमकुम लगाएं और भगवान विश्वकर्मा को याद करते हुए घी का दीपक जलाएं। मिठाइयां फल चढ़ा कर वैदिक मंत्रों का जाप करें और भगवान विश्वकर्मा से आशीर्वाद लें। निश्चित तौर पर विश्व रचयिता और सुख समृद्धि के देवता की कृपा आप पर बनी रहेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories