Vivah Muhurat 2023: हिंदू धर्म में हर दिन हर महत्व है विशेष महत्व है। बता दें, किसी भी मांगलिक कार्य के लिए शुभ दिन और मुहूर्त का होना बहुत जरूरी है। बिना शुभ दिन के किसी भी मांगलिक कार्य को नहीं किया जा सकता है। वहीं, आज यानी 14 अप्रैल से खरमास का अंत हो रहा है। आज के दिन दोपहर 3 बजे सूर्यदेव मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं। इसके बाद से खरमास का अंत हो जाएगा। बता दें, खरमास में किसी भी प्रकार का शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। इसके बाद शादी, विवाह, मुंडन संस्कार और गृह प्रवेश के दिन निकाले जाएंगे। इन शुभ दिनों पर ये सभी मांगलिक कार्य किया जाएगा।
बता दें, मांगलिक कार्य के लिए गुरु ग्रह का उदित अवस्था में होना बहुत जरूरी है। अभी के समय में गुरु देव अस्त अवस्था में हैं। गुरु 27 अप्रैल को उदित होने वाले हैं। इसके बाद से विवाह, मुंडन, जनऊ और गृह प्रवेश के दिन शुरू हो जाएंगे। तो आइए आज इस आर्टिकल में जानते हैं, इस वर्ष कब कब घर में शहनाई बजने वाली है।
जानें गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त
इस बार 6 मई से गृह प्रवेश के दिन की शुरुआत हो रही है। इसके बाद ही कोई व्यक्ति अपने नए घर में प्रवेश कर सकता है। तो आइए जानते हैं, कब से शुरू हो रही है, गृह प्रवेश की तिथि।
6 मई
11 मई
15 मई
20 मई
22 मई
29 मई
31 मई
12 जून
17 नवंबर
18 नवंबर
22 नवंबर
23 नवंबर
27 नवंबर
29 नवंबर
6 दिसंबर
8 दिसंबर
15 दिसंबर
21 दिसंबर
मुंडन के लिए शुभ दिन
24 अप्रैल से मुंडन के शुभ दिन की शुरुआत हो रही है। इसके बाद ही घर में मुंडन संस्कार का आयोजन किया जा सकता है।
24 अप्रैल
26 अप्रैल
27 अप्रैल
5 मई
8 मई
11 मई
17 मई
22 मई
24 मई
31 मई
1 जून
8 जून
9 जून
19 जून
21 जून
28 जून
29 जून
ये भी पढ़ें: Shani Asta: शनिदेव के अस्त होने पर भूलकर भी न करें ये गलती, भुगतना पड़ सकता है गंभीर परिणाम
विवाह के लिए शुभ मुहूर्त
शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का जानना बहुत जरूरी है। इस शुभ मांगलिक कार्य को शुभ मुहूर्त देखकर ही किया जाता है। तो आइए जानते हैं, खरमास के बाद कब से शुभ दिन की शुरुआत हो रही है।
6 मई
8 मई
9 मई
10 मई
11 मई
15 मई
16 मई
20 मई
21 मई
22 मई
27 मई
29 मई
30 मई
1 जून
3 जून
5 जून
6 जून
7 जून
11 जून
12 जून
23 जून
24 जून
26 जून
27 जून
23 नवंबर
24 नवंबर
27 नवंबर
28 नवंबर
29 नवंबर
5 दिसंबर
6 दिसंबर
7 दिसंबर
8 दिसंबर
9 दिसंबर
11 दिसंबर
15 दिसंबर
ये भी पढ़ें: Royal Enfield ही नहीं बल्कि पहाड़ों पर मक्खन की तरह दौड़ती हैं ये क्रूजर बाइक्स, लुक और फीचर्स बने युवाओं की धड़कन