Baisakhi 2023: भारत में हर त्योहार को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं पंजाबी समुदाय के लोगों के लिए बैसाखी का त्योहार बहुत मायने रखता है। बता दें, पंजाबी लोग वैसाखी को बेहद धूमधाम से मनाते हैं। ये पर्व इन सभी लोगों के लिए बेहद खास है। इस त्योहार के मौके पर पूरे देश में रौनक छाई हुई रहती है। वहीं दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में इसे बेहद धूमधाम से मनाते हैं। इतना ही नहीं, असम में बिहू, केरल में पूरम विशु और बंगाल में नबा वर्षा के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। वहीं किसानों के लिए भी इस त्योहार का विशेष महत्व है। क्योंकि, फसलों के मौसम की शुरुआत इस त्योहार से ही होती है।
बता दें, इस वर्ष ये त्योहार पूरे देश में 14 अप्रैल यानी आज मनाया जा रहा है। पूरे देश में बैसाखी की धूम मची हुई है। सिखों के लिए ये त्योहार बेहद खास है। क्योंकि सिख नववर्ष की शुरुआत बैसाखी से ही होती है। वहीं मान्यताओं के अनुसार, खालसा पंथ की स्थापना 13 अप्रैल 1699 में बैसाखी के दिन ही सिखों के अंतिम गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के द्वारा की गई थी। तब से ये दिन सभी सिखों के लिए बहुत खास होता है। सभी सिख भाई बंधु इस दिन को बेहद खास ढंग से सेलिब्रेट करते हैं। इतना ही नहीं, इस दिन कई सारे उपायों को करने की भी मान्यता है। इसके अलावा आज सूर्य देव की उपासना भी की जाती है। तो आइए जानते हैं, आज बैसाखी के दिन किन सारी चीजों को करने की मान्यता है।
बैसाखी के दिन करते ये सारे काम
स्नान कर दिया जाता सूर्य देव को अर्घ्य
ये भी पढ़ें: Shani Asta: शनिदेव के अस्त होने पर भूलकर भी न करें ये गलती, भुगतना पड़ सकता है गंभीर परिणाम
बैसाखी का दिन बेहद शुभ होता है। इस दिन कई सारी चीजों को करने की मान्यता है। आपको बता दें, इस दिन सुबह स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है और उनकी उपासना की जाती है। कहते हैं, इस दिन सूर्य देव की पूजा अर्चना करने से जीवन में आ रही सभी परेशानियों का अंत हो जाता है। वहीं इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसलिए भक्तों को ये उपाय निश्चित रूप से करना चाहिए।
गंगा स्नान की है प्रधानता
मान्यताओं के अनुसार, बैसाखी के दिन गंगा स्नान करना चाहिए। इससे स्वास्थ्य संबंधित सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है। इतना ही नहीं, बैसाखी के दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति के सभी पापों का अंत हो जाता है। इसलिए बैसाखी के दिन सुबह उठकर गंगा स्नान करें और भगवान सूर्य की उपासना करें।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield ही नहीं बल्कि पहाड़ों पर मक्खन की तरह दौड़ती हैं ये क्रूजर बाइक्स, लुक और फीचर्स बने युवाओं की धड़कन