Home एजुकेशन & करिअर Vilnius Gediminas Technical University, लिथुआनिया के प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा को बढ़ावा...

Vilnius Gediminas Technical University, लिथुआनिया के प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु शोभित विश्वविद्यालय गंगोह का भ्रमण किया।

0
Shobhit University Gangoh.....
Shobhit University Gangoh.....

Vilnius Gediminas Technical University: दिनांक 09-04-2024 को विनियस गेडिमिनस टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लिथुआनिया के प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने और उच्च शिक्षा के प्रवेश व शोभित विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक सम्बन्ध स्थापित करने हेतु शोभित विश्वविद्यालय गंगोह का दौरा किया।प्रतिनिधिमंडल में श्री जूलियस ग्रिस्केविसियस, प्रमुख-मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय, विनियस टेक, श्री आर्टुराससेराकिस, प्रमुख-इलेक्ट्रॉनिक्स संकाय, विनियस टेक, मिसडोविलाजोडेनिटे, अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय, विनियस टेक व श्री दीपिंदर बावा, निदेशक-विनियस टेक इंडिया कार्यालय एवं शोभितविश्व विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री अभिनव शोभित, उपाध्यक्ष-अंतर्राष्ट्रीय मामले, शोभित विश्वविद्यालय (एसयू), एवं श्री वंश शेखर शामिल रहे।

लिथुआनिया के प्रतिनिधियों ने खास जानकारी दी


विनियस गेडिमिनस टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लिथुआनिया के प्रतिनिधियों ने सबसे पहले विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में एकत्रित छात्रों को विनियस गेडिमिनस टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लिथुआनिया के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी जिसमे उन्होंने विदेश में अध्ययन करने हेतु छात्रों को सभी तथ्यों से अवगत कराया।इस अवसर पर डीन रिसर्च प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के विभिन्न विभागों व शोध के सन्दर्भ में एक व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस दौरान सभी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रवेश हेतु व अन्य जानकारी हेतु अनेक प्रश्न किये, जिनके उत्तर पाकर सभी छात्र एवं छात्राओं में उत्साह नजर आया।तत्पश्चात प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया।


इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपतिप्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने विनियस गेडिमिनस टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लिथुआनिया के प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्योंए वं श्री अभिनव शोभित, उपाध्यक्ष-अंतर्राष्ट्रीय मामले, शोभित विश्वविद्यालय (एसयू) एवं श्री वंश शेखर का शोभित विश्वविद्यालय गंगोह का उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने एवं शोभित विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक सम्बन्ध स्थापित करने के उद्देश्य से दौरा करने हेतु आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर कुलपतिप्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में अनेक छात्र एवं छात्राएं विदेश में अध्ययन हेतु इस लिए नहीं जापाते क्योंकि छात्र वहां की प्रक्रिया के संदर्भ में परिचित नहीं होते।ऐसे में विनियस गेडिमिनस टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लिथुआनिया के प्रतिनिधिमंडल का शोभित विश्वविद्यालय में आना छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु लाभकारी सिद्ध होगा।

प्रमुख लोग रहे मौजूद


इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुल सचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने विनियस गेडिमिनस टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लिथुआनिया के सभीसदस्यों एवं श्री अभिनव शोभित, उपाध्यक्ष-अंतर्राष्ट्रीय मामले, शोभित विश्वविद्यालय एवं श्री वंश शेखर का शोभित विश्वविद्यालय गंगोह का दौरा करने हेतु आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रो.(डॉ.) तरुण शर्मा, प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार, प्रो.(डॉ.) भूपेंद्र चौहान, डॉ. सोम प्रभदुबे, डॉ. अनिल रॉयल, शोएब हुसैन, अनन्या व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version