Home एजुकेशन & करिअर Army Agniveer Result 2024: जारी हुए अग्निवीर भर्ती परीक्षा के परिणाम, यहां...

Army Agniveer Result 2024: जारी हुए अग्निवीर भर्ती परीक्षा के परिणाम, यहां जानें रिजल्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस

Army Agniveer Result 2024: भारतीय सेना ने राजस्थान के विभिन्न रिक्रूटमेंट ऑफिस के लिए अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के नतीजे जारी किए हैं। वे उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में बैठे हों, वे आर्मी की आधिकारिक साइट joinindianarmy.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

0
Army Agniveer Result 2024
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Army Agniveer Result 2024: भारतीय सेना की ओर से आज अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि सेना ने ये परिणाम राजस्थान के विभिन्न आर्मी रिक्रूटमेंट दफ्तरों के लिए रिलीज किए हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हों वे भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस

भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर ARO अलवर भर्ती परीक्षा के परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद ‘रिजल्ट लिंक’ को क्लिक करना होगा।

रिजल्ट लिंक को क्लिक करने के बाद उम्मीदवार कैप्चा कोड का इस्तेमाल कर लॉगिन कर सकता है। लॉगइन करने के बाद अपने अनुक्रमांक संख्या को दर्ज कर चेक करें कि आपका सलेक्शन हुआ है या नहीं। इसके बाद उम्मीदवार चाहें तो अपने परिणाम की कॉपी भी डाउनलोड करके प्रिंट करा सकते हैं।

राजस्थान के कई आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस के लिए जारी हुए हैं परिणाम

भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए परिणाम फिलहाल केवल राजस्थान के अलवर, जयपुर, जोधपुर, झुंझनूं समेत विभिन्न एआरओ के तहत अग्निवीर जीडी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक, अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के लिए जारी किए गए हैं। राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों का अग्निवीर भर्ती रिजल्ट 2024 भी जल्द ही जारी किया जा सकता है।

नोट– इस भर्ती परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों का चयन हो गया है उन्हें अब आगे के चरणों की परीक्षा देनी होगी जिसमें फिजिकल फिटनेस टेस्ट महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए भारतीय सेना के आधिकारिक वेसबाइट joinindianarmy.nic.in पर विजीट करते रहें।

Exit mobile version