Home एजुकेशन & करिअर Australia University in India: छात्रों के लिए खुशखबरी! भारत में जल्द खुलने...

Australia University in India: छात्रों के लिए खुशखबरी! भारत में जल्द खुलने वाली हैं फॉरेन यूनिवर्सिटीज, इन कोर्सेस से होगी पहले सेशन की शुरुआत

0

Australia University in India: 11वीं और 12वीं क्लास में पढ़ रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, ग्रेजुएशन के लिए योग छात्रों के लिए भारत में एक विदेशी विश्वविद्यालय खुलने जा रही है। हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने घोषणा की थी कि भारत में जल्द ही विदेशी यूनिवर्सिटी के कैंपस खोले जाएंगे। ऐसे में अब स्टूडेंट्स को विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए विदेश नहीं जाना पड़ेगा वह घर में ही रह कर विदेशों वाली पढ़ाई कर सकते हैं।

इन पाठ्यक्रम की होगी पेशकश

इसी कड़ी में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री जेनस क्लेयर ने कहा कि, गुजरात की जीआईएफडी सिटी में वोलोनगोंग यूनिवर्सिटी का कैंपस इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। फिर इस साल से पहला बैच भी शुरू हो जाएगा और स्टूडेंट्स को एडमिशन भी मिल जाएगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि, परिसर शुरू में छोटा होगा पहले फाइनेंस और एसडीएम यानी साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग मैथ्स पाठ्यक्रम की पेशकश करेगा।

Also Read: Shark Tank India Season 2: इस पिचर ने पेश किया नॉटी बेडरूम गिफ्ट्स आइडिया, हंसते-हंसते लोटपोट हो गए जज

साल के अंत तक खुलेगा कैंपस

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर ने एक वरिष्ठ न्यूज़ एजेंसी ने बातचीत के दौरान कहा कि, ‘Wollongong University ने भारत सरकार के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। हमें उम्मीद है कि गिफ्ट सिटी का कैंपस इस साल के अंत तक काम करना शुरू कर देगा। बहुमूल्य अवसर पाने वाला यह पहला ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय होगा।’

भारत में कैंपस खोलने की ऑस्ट्रेलिया की योजना

इसी के साथ जब जेसन क्लेय से गिफ्ट सिटी के अलावा भारत में कैंपस खोलने की ऑस्ट्रेलिया की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया के तीन या चार विश्वविद्यालय भारत में एक संयुक्त परिसर खोलने के लिए साथ आ सकते हैं। कुछ विश्वविद्यालय भारत में एक अलग परिसर स्थापित करने के बजाय किसी मौजूदा विश्वविद्यालय या संस्थान के साथ सहयोग करने के बारे में भी सोच रहे हैं।’

Also Read: Drone Bomb Threat: होली पर वाराणसी एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन पर ड्रोन हमले की धमकी, अज्ञात चिट्ठी से मचा हड़कंप

Exit mobile version