Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरसुनहरा अवसर! Bank of Baroda में सेल्स मैनेजर व ग्रूप हेड समेत...

सुनहरा अवसर! Bank of Baroda में सेल्स मैनेजर व ग्रूप हेड समेत कई पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन से जुड़े सभी डिटेल

Date:

Related stories

MP News: मेडिकल सेवा को रफ्तार देने की तैयारी में CM Mohan Yadav की सरकार! विभाग में जल्द होगी 30000 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती

MP News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में राज्य सरकार एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है।

मिशन रोजगार! मान सरकार ने PSSSB के जरिए Group D के सैकड़ों रिक्त पदों पर निकाली भर्ती; जानें आवेदन से जुड़े डिटेल

PSSSB Group D Vacancy 2024: सरकारी नौकरी के तलाश में जुटे पंजाबी युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

खुशखबरी! SSC ने जारी की GD Constable अधिसूचना, 39481 पदों पर होगी भर्ती; जानें कैसे करें आवेदन?

SSC GD Constable Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तैयारी करने वाले प्रतियोगी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एसएससी की ओर से जनरल ड्यूटी कॉन्सटेबल (GD Constable) भर्ती अधिसूचना 2025 जारी कर दी गई है। इसके तहत आयोग कुल 39481 पदों पर भर्ती करेगा।

RRB NTPC Recruitment 2024: खुशखबरी! रेलवे में नॉन टेक्निकल पदों पर निकली भर्ती, जानें कब शुरू होगा आवेदन?

RRB NTPC Recruitment 2024: भारतीय रेल विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरीज (NTPC) ने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती से जुड़ा शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है।

Bank of Baroda Recruitment 2024: बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आाय है। दरअसल भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में जोनल सेल्स मैनेजर व ग्रूप हेड समेत कई पदों पर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

बैंक ऑप बड़ौदा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस सेक्टर में रिक्त में कुल 627 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें डिफेंस बैंकिंग, बीसीएमएस, डिजीटल व IT MSME में संविदा का आधार पर 459 पद भरे जाएंगे तो वहीं BoB में 168 पदों पर नियमित भर्ती की जाएगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे 2 जुलाई 2024 से पहले अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लें।

कैसे करें आवेदन?

बैंक ऑफ बड़ौदा में जोनल सेल्स मैनेजर व ग्रूप हेड समेत विभिन्न पदों पर होने वाले भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को पहले आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। इसके लिए सबसे पहले BoB की आधिकारिक साइट www.bankofbaroda.co.in पर जाना होगा। इसके बाद ‘BoB प्रबंधक भर्ती 2024’ लिंक को क्लिक करना होगा।

BoB प्रबंधक भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करने के बाद जॉब अपॉर्च्यूनिटी विकल्प को चुनें और यहां मांगी गई सभी आवश्यक डिटेल को दर्ज करें। इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड कर 600 रुपये की आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ‘सबमिट’ विकल्प को चुनें। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो सकेगी।

भर्ती से जुड़े अन्य डिटेल

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन से जुड़े सभी प्रमुख डिटेल इस प्रकार हैं-

आवेदन शुल्क– 600 रुपये सामान्य वर्ग के लिए और 100 रुपये एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडू व महिला उम्मीदवार के लिए।
आयु सीमा– 26 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक (पद के अनुसार)
आवेदन की अंतिम तिथि– 2 जुलाई 2024
तनख्वाह– 5 से लेकर 55 लाख तक (वार्षिक व पद के अनुसार)
शैक्षणिक योग्यता– बीई/बीटेक व संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएशन की डिग्री, मास्टर्स डिग्री
चयन प्रक्रिया– पर्सनल साक्षात्कार के आधार पर।

नोट– बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा की जा रही भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए BoB की आधिकारिक साइट www.bankofbaroda.co.in पर जाएं।

डिसक्लेमर: यह खबर सामान्य जानकारी और लोगों के जागरूकता के लिए है। हम इन लेखों को प्रकाशित करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेते हैं। हम ये खबर व्यापक जनहित के लिए करते हैं जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी पहुँच सके। पाठकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक स्रोत से जानकारी को सत्यापित और प्रमाणित कर लें। डीएनपी न्यूज नेटवर्क प्रा. लिमिटेड या उसके लेखकों को समाचारों की प्रामाणिकता या अंतिम तिथियों, रिक्तियों की संख्या, वेतन आदि में बदलाव के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories