Bank Of India PO Exam: जितने भी उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया के प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। उन सभी को बता दें, परीक्षा की तारीख बोर्ड के द्वारा जारी कर दी गई है। डेट शीट देखने के लिए सभी कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर विजिट कर सकते हैं। ये परीक्षा 19 मार्च 2023 को आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा एडमिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी बहुत जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
जानें परीक्षा का पैटर्न
बैंक ऑफ बड़ौदा के पीओ की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी। इस परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग, कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसेस एंड इंटरप्रिटेंशन और इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर शामिल है। इस परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज और इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव में केवल उम्मीदवारों को पास होना है। इन सब्जेक्ट के मार्क्स स्टूडेंट के मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होंगे।
इन पदों पर निकली थी वेकैंसी
आपको बता दें, बैंक ऑफ बड़ौदा ने करीब 500 पदों पर वेकैंसी निकाली थी। इन पदों के लिए 11 फरवरी 2023 से भर्ती परीक्षा शुरू हुई थी। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी तय की गई थी। इसके अलावा इस वेकैंसी में भारी संख्या में आवेदकों ने आवेदन किया है। वहीं जितने भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वो सभी लोग ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की सारी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।