Home एजुकेशन & करिअर Bihar Board 10th Result 2023: मैट्रिक रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए...

Bihar Board 10th Result 2023: मैट्रिक रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कब जारी होगा परिणाम?

0
Bihar Board 10th Result 2023
Bihar Board 10th Result 2023

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जल्द ही 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो 10वीं कक्षा रिजल्ट घोषित किए जाने की लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि 31 मार्च से पहले रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, बिहार बोर्ड की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट

गौर हो कि 14 फरवरी से 22 फरवरी के बीच बिहार में 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन किया गया था। सूत्रों की मानें तो 31 मार्च से पहले कभी भी रिजल्ट की घोषणा हो सकती है। जानकारी के अनुसार 2023 में करीब 17 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी।

ये भी पढ़ें: DigiLocker पर Bihar Board 10th Result, ऐसे करें चेक

यहां चेक कर सके हैं परिणाम

रिजल्ट जारी होने के बाद आप अपना परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com और onlinebseb.in पर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप एसएमएस के जरिए भी अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा को लेकर जल्द ही बोर्ड की ओर से घोषणा संभव है।

Digilocker पर भी देख सकते हैं अपना परिणाम

अगर रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो जाती है तो आप परेशान न हों। आप अपना परिणाम Digilocker पर भी देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको डिजिलॉकर पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
2. वेबसाइट के होम पेज पर Class X Marksheet लिखा हुआ नजर आएगा, वहां क्लिक करें।
3. अब Bihar School Examination Board पर क्लिक करें।
4. क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
5. यहां आप अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर डालें और लॉग इन करें।
6. अब रजिस्ट्रेशन के लिए रोल नंबर, रोल कोड और जन्म तिथि भर दें।
7. इसके बाद आप अपना परिणाम देख सकते हैं।

Exit mobile version