Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा का रिजल्ट इस के अंत तक जारी किया जा सकता है। इसके लिए आप लगातार अपडेट लेते रहें।
जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड 10 वीं कक्षा से पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। क्योंकि कक्षा 10वीं की कॉपियों की चेकिंग पूरी नहीं हुई है। उम्मीद जताई जा रही थी कि 12 मार्च तक 10वीं कक्षा की पूरी कॉपियां चेक कर ली जाएंगी, लेकिन ताजा अपडेट के अनुसार इसमें अभी एक-दो का दिन का समय अभी और लग सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि 10वीं कक्षा से पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result 2023 Date: इस दिन जारी होगा रिजल्ट, यहां करें चेक
15 मार्च को जारी हुआ था रिजल्ट
सूत्रों की मानें तो बिहार बोर्ड 14 मार्च यानी मंगलवार के बाद कभी भी 12वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट जारी (Bihar Board 12th Result 2023) कर सकता है। इससे पहले साल 2022 में बोर्ड की ओर से 15 मार्च को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था।
इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2023)
आंकड़ों की मानें तो बिहार बोर्ड अक्सर परीक्षा खत्म होने के 30 या 40 दिन बाद मूल्यांकन और परिणाम का काम खत्म कर देता है। ऐसे में सूत्रों की मानें तो 16 मार्च को बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। इसके बाद कभी भी कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Civil Service Exam: 1255 पदों के लिए होगी परीक्षा, ऐसे करें क्रैक
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड (Bihar Board 12th Result 2023)
रिजल्ट जारी होने के बाद अपना मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड की अधिकारिक बेवसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद जब रिजल्ट जारी हो जाएगा तो आपको होम पेज पर रिजल्ट के लिंक का एक ऑप्शन दिखेगा।
ऐसे निकालें प्रिंट आउट
इसके बाद आप रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर और रोल कोड निर्धारित जगह पर दर्ज करें। इसके बाद स्क्रीन पर आपको BSEB रिजल्ट दिखाई देगी। यहां से आप अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लें। इसके बाद आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।