BPSC Teacher Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)नई शिक्षक भर्ती नियमावली के तहत स्थायी नियुक्ति का विज्ञापन निकलने वाला है। नियोजन की राह देख रहे STET-CTET पास अभ्यर्थियों के लिए भी अब यही एकमात्र उपाय है। बिहार में भर्ती की प्रतीक्षा की इंतजार कर रहे लोग पूरी जानकारी लेने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।
बिहार राज्य में सरकार ने बहुत सी नौकरी देने का वादा किया था। वह वादा कितना पूरा होगा नहीं पता लेकिन बिहार में कुछ ही दिन पहले 1. 78 हजार नौकरियां निकली हैं। इन नौकरियों की स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया अब जमीनी स्तर पर शुरू होने वाली है। तीन दिनों में अंदर नई शिक्षक भर्ती नियमावली के तहत नियुक्ति का विज्ञान आ जायेगा। इसमें आवदेन शुरु होने से खत्म होने की तारीख होगी। बीपीएससी की चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षक नियुक्ति से सभी पदों के लिए एक साथ आवेदन लिए जाएंगे। विज्ञापन आने के बाद इसमें आवेदन की शुरु होने से ख़त्म होने तक की तारीख पता चल जायेगी।
किस तरह भर सकेंगे फार्म
अतुल प्रसाद BPSC चेयरमैन ने औपचारिक जानकारी दी कि बिहार में प्राथमिक विधालय की शिक्षक भर्ती के लिए इंटरमीडिएट, CTET, डिप्लोमा या बीएड पास होना अनिवार्य है। माध्यमिक विधालय के लिए ग्रेजुएशन STET और बीएड पास होना अनिवार्य है। उच्च विधालय के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन STET और बीएड योग्यता अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि बिहार में नई शिक्षक नियमावली के तहत भर्ती के लिए सभी पदों के लिए एक साथ आवेदन लिए जाएंगे, लेकिन तीनों पदों के लिए योग्यताधारी कैंडिडेट तीनों फार्म भरेंगे तो अलग-अलग तारीखों पर होने वाली परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे।
BPSC ने जारी किया अपना सिलेबस
BPSC ने इसी 13 मई को अपना सिलेबस जारी कर दिया है। इस बारे में विभाग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें बताया गया था कि पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। इसमें बताया गया कि प्रामरी के लिए 100 अंकों का भाषा का एग्जाम देना होगा। पहला पेपर अंग्रेजी का होगा और दूसरे पेपर में हिन्दी, उर्दू और बांग्ला तीनों में से किसी को चुना जायेगा। इस पर ही परीक्षा ली जायेगी। पेपर में निगेटिव मार्किंग होगी। प्राइमरी स्कूल के टीचर के लिए मैथ, रिजनिंग और GA, GS से प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य अध्यक्ष से 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसी तरह मिडिल और हाइ स्कूल के टीचर पद पर भी अलग-अलग सिलेबस जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 5 आदतों की वजह से महिलाएं उठाती हैं सबसे ज्यादा नुकसान, टूट पड़ता है मुसीबतों का पहाड़
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।