BSPHCL Recruitment 2024: बिहार के ज्यादातर हिस्सों में बिजली का सप्लाई करने वाली बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) की ओर से टेक्निशियन ग्रेड-3, कॉरेस्पॉन्डेंस क्लर्क, असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर व जूनियर क्लर्क समेत कई पदों पर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी अलग-अलग पोस्ट पर रिक्त पड़े कुल 2610 पदों को भरेगी।
BSPHCL की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी द्वारा की जा रही इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं के साथ आईटीआई ट्रेड की डिग्री होनी चाहिए। इसके बाद उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक साइट www.bsphcl.co.in पर जाकर अपना आवेदन पूर्ण कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
BSPHCL द्वारा टेक्निशियन ग्रेड-3, कॉरेस्पॉन्डेंस क्लर्क व जूनियर क्लर्क समेत अन्य कई पोस्ट पर की जा रही भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। इसके लिए सबसे पहले BSPHCL की आधिकारिक साइट www.bsphcl.co.in पर जाना होगा। इसके बाद “अप्लाई ऑनलाइन” लिंक पर क्लिक करें।
अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करने के बाद साइट पर मांगी जा रही सभी जानकारी को दर्ज करें और वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म ‘सबिमट’ कर दें। इस प्रक्रिया के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो सकती है।
भर्ती से जुड़े सभी डिटेल
BSPHCL की ओर से टेक्निशियन ग्रेड-3, कॉरेस्पॉन्डेंस क्लर्क, असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर व जूनियर क्लर्क समेत कई पदों पर की जा रही भर्ती से जुड़े इस प्रकार हैं-
आयु सीमा– 31 मार्च 2024 के आधार पर न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 40 वर्ष व एससी/एसटी/ईबीसी वर्ग के लिए तय नियम के अनुसार छूट का प्रावधान।
आवेदन शुल्क– 1500 रुपये सामान्य उम्मीदवारों के लिए और बिहार के एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 375 रुपये।
शैक्षणिक योग्यता– BSPHCL द्वारा की जा रही भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं पास के साथ इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया– BSPHCL द्वारा की जा रही भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
नोट– इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए BSPHCL की आधिकारिक साइट www.bsphcl.co.in पर जा सकते हैं।
डिसक्लेमर: यह खबर सामान्य जानकारी और लोगों के जागरूकता के लिए है। हम इन लेखों को प्रकाशित करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेते हैं। हम ये खबर व्यापक जनहित के लिए करते हैं जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी पहुँच सके। पाठकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक स्रोत से जानकारी को सत्यापित और प्रमाणित कर लें। डीएनपी न्यूज नेटवर्क प्रा. लिमिटेड या उसके लेखकों को समाचारों की प्रामाणिकता या अंतिम तिथियों, रिक्तियों की संख्या, वेतन आदि में बदलाव के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।