Home एजुकेशन & करिअर BTEUP Result 2024: BTEUP ने सेमेस्टर एग्जाम के नतीजें किए घोषित, ऐसे...

BTEUP Result 2024: BTEUP ने सेमेस्टर एग्जाम के नतीजें किए घोषित, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

BTEUP Result 2024: BTEUP ने सेमेस्टर एग्जाम की घोषणा कर दी है। बता दें कि परिक्षार्थी BTEUP की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

0
BTEUP Result 2024
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

BTEUP Result 2024: तकनीकी शिक्षा बोर्ड यानि (BTEUP) ने सेमेस्टर एग्जाम की घोषणा कर दी है। बता दें कि परिक्षार्थी BTEUP की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। आपको बता दें कि यह परीक्षा दिसंबर 2023 में आयोजित कई गई थी। चलिए आपको बताते है कि आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते है।

BTEUP वेबसाइट पर चेक करें अपना परिणाम

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को BTEUP के अधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को रिजल्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • परिक्षार्थी ने जिन कोर्स को चुना होगा उसे सेलेक्ट कर लें।
  • अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
  • आपके स्क्रीन पर आपक रिजल्ट दिखने लगेगा।

8 कोर्सों में प्रदान कराई जाती है तकनीकी शिक्षा

तकनीकी शिक्षा बोर्ड या BTEUP, उत्तर प्रदेश के कई संस्थानों में छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करता है। (BTEUP Result 2024) कुल मिलाकर लगभग साठ पाठ्यक्रम हैं जो बोर्ड विभिन्न तकनीकी विशिष्टताओं में प्रदान करता है। उनमें से कंप्यूटर विज्ञान, ऑटोमोटिव, सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लगभग तीस पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।

इन ऑड सेमेस्टर की परीक्षाओं के नतीजें घोषित

बता दें कि BTEUP (BTEUP Result 2024) ने जिन सेमेस्टर की परीक्षाओं के नतीजे की घोषणा की है वह है। UFM ऑड सेमेस्टर दिसंबर, UFM स्पेशल बैक पेपर दिसंबर, फार्मेसी स्पेशल बैक पेपर दिसंबर, रेवोल्युशन ऑड सेमेस्टर दिसंबर, स्क्रूटनी ऑड सेमेस्टर दिसंबर, ऑड सेमेस्टर दिसंबर, स्पेशल बैक पेपर दिसंबर शामिल है।

Exit mobile version