CBSE Board 10th-12th Result 2024: जहां एक तरफ यूपी सहित देश के तमाम राज्यों में 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ अभी भी सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) के छात्रों को अपने CBSE Board 10th 12th Result 2024 का इंतजार है। इन छात्रों को उम्मीद है कि, बहुत जल्द उनकी परक्षाओं का परिणाम आएगा।
CBSE Board 10th-12th Result 2024 कब तक आएगा?
खबरों की मानें तो इनका परिणाम 20 मई तक घोषित कर दिया जाएगा। cbseresults.nic.in वेबसाइट ने कहा है कि, 20 मई के बाद 10 वीं और 12वीं के परिणाम आ सकते हैं।सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की 10 वीं परीक्षाएं इस बार 15 फरवरी से सेल 13 मार्च तक आयोजित हुई थी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक चली थीं।जिसमें लगभग 39 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।
यहां चेक करें परिणाम
रिजल्ट की घोषणा बहुत जल्द digilocker.gov.in, result.gov.in, cbseresults.nic.in, और result.cbse.nic जैसी आधिकारिक साइट पर कर दी जाएगी। जिसके बाद छात्र एवं छात्राएं अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इन वेबसाइट पर जाकर छात्रों को अपना नाम, जन्मतिथि और रोल नंबर डालना होगा। इसके बाद वो अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।