Home एजुकेशन & करिअर CBSE Board 12th Results: जारी हुआ 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम, जानें...

CBSE Board 12th Results: जारी हुआ 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम, जानें कैसे चेक करें रीजल्ट

CBSE Board 12th Results: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

0
CBSE Board 12th Results
CBSE Board 12th Results

CBSE Class 12th Results: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से बहुप्रतीक्षित कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपने बोर्ड परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं।

सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 में कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं का उत्तीर्ण दर 91.52% तो वहीं छात्रों का उत्तीर्ण दर 85.12% है। छात्राओं ने इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा परिणाम के उत्तीर्ण दर में बाजी मारते हुए छात्रों को 6.40% के अंतर से पीछे छोड़ दिया है। वर्ष 2024 में आयोजित की गई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में औसतन उत्तीर्ण दर 87.98% है जो कि पिछले वर्ष (87.33%) के मुकाबले 0.65 फीसदी ज्यादा है।

कैसे चेक करें बोर्ड परीक्षा के परिणाम?

सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित की गई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के साथ ही छात्रों द्वारा लंबे समय से किया जाने वाला इंतजार अब थम गया है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र कैसे अपने परीक्षा परिणाम को चेक कर सकते हैं।

कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद छात्रों को ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करना होगा।

‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करने के बाद छात्र लॉग इन पेज पर जाकर अपना रोल नंबर व जन्म तिथि दर्ज करें। इस प्रक्रिया को पूरा करने के साथ ही कंप्यूटर की स्क्रीन पर आपका बोर्ड रिजल्ट खुल जाएगा।

छात्र चाहें तो यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके उसकी प्रिंट आउट करा कर अपने साथ ले जा सकते हैं।

CBSE ने नोटिस जारी कर दी अहम जानकारी

सीबीएसई की ओर से कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लेकर सभी जानकारी जारी कर दी गई है। बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार वर्ष 2024 के कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 1633730 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था। वहीं 1621224 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए जिसमे 1426420 छात्रों को सफलता मिल सकी है। कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों का औसतन उत्तीर्ण 87.98% रहा है।

क्षेत्रावार आंकड़ों की बात करें तो त्रिवेंद्रम 99.91% की उत्तीर्ण दर के साथ एक बार फिर पूरे देश में टॉप पर रहा है। वहीं विजयवाड़ा, चेन्नई, बेगलुरू व पश्चिम दिल्ली क्रमश: 99.04%, 98.47%, 96.95%, 95.64% के साथ दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवे स्थान पर रहा है।

Exit mobile version