Home एजुकेशन & करिअर CBSE Board Result 2024: बोर्ड परीक्षा परिणाम से पहले सामने आए ये...

CBSE Board Result 2024: बोर्ड परीक्षा परिणाम से पहले सामने आए ये बड़े अपडेट, जानें डिटेल

0
CBSE Board Result 2024
CBSE Board Result 2024

CBSE Board Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा वर्ष 2024 में संपन्न हुए बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। ताजा जानकारी के अनुसार सीबीएसई की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक्सेस कोड जारी करने की बात सामने आई है।

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार छात्र अपने डिजिलॉकर अकाउंट्स के माध्यम से एक्सेस कोड की सहायता लेकर अपना अकाउंट एक्टिवेट कर अपना परिणाम जान सकेंगे।

कैसे हासिल करेंगे डिजिलॉकर कोड?

सीबीएसई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बोर्ड से संबंद्धता रखने वाले सभी स्कूलों के डिजिलॉकर अकाउंट बने हुए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इन सभी स्कूलों को छात्रों के लिए बनाए गए एक्सेस कोड उपलब्ध कराएगा।

इसके बाद स्कूल सभी छात्रों को व्यक्तिगत रुप से एक्सेस कोड का वितरण करेंगे जिससे कि छात्र अपने डॉक्यूमेंट्स व अन्य डिजिटल शैक्षणिक प्रमाणपत्र आसानी से हासिल कर सकें।

जानें कैसे डाउनलोड होगा डिजिलॉकर कोड?

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए डिजिलॉकर एक्सेस कोड को डाउनलोड करने के लिए एक तय प्रक्रिया का पालन करना होगा। इसके तहत सबसे पहले स्कूल अथॉरिटी को ऑफिशियल वेबसाइट https://cbse.digitallocker.gov.in/public/auth/login पर जाना होगा।

इसके बाद से LOC क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के पश्चात ड्रॉपडाउन से ‘Login as School’ का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद ‘डाउनलोड एक्सेस कोड फाइल’ ऑप्शन को चुनना अनिवार्य होगा।

डाउनलोड एक्सेस कोड फाइल को चुनने के बाद पिन डाउनलोड कर सकते हैं और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए CBSE 10th DigiLocker Access Code Download Link तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए CBSE 12th DigiLocker Access Code Download Link पर क्लिक करें।

इस प्रक्रिया का पालन कर छात्रों तक एक्सेस कोड शेयर किया जा सकता है।

Exit mobile version