CBSE Board Result 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 13 मई को ही कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा की गई है। इसके बाद बोर्ड की ओर से परीक्षा कॉपी के मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार जो भी 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले जो भी छात्र अपने परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट हैं वो कॉपियों की पुनर्मूल्यांकन के लिए cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
CBSE की ओर से इस संबंध में आवेदन की आखिरी तारीख 21 मई निर्धारित की गई है। ऐसे में आइए हम आपको आवेदन से जुड़े अन्य सभी डिटेल बताते हैं।
बोर्ड परीक्षा से असंतुष्ट छात्र कराएं मार्क्स वेरिफिकेशन
कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र अगर अपने परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट हैं तो वे कॉपी के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने इस संबंध में अहम जानकारी दी है। कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन के लिए 12वीं को छात्रों को प्रति विषय के हिसाब से 500 रुपये का शुल्क भुगतान भी करना होगा।
बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अंको में सत्यापन (मार्क्स वेरिफिकेशन) के बाद अगर परिणाम में कोई बदलाव आया तो विद्यार्थी की अपनी मार्कशीट सरेंडर करनी होगी। इसके बाद बोर्ड संबंधित विद्यार्थी के लिए नई मार्कशीट जारी करेगा।
परीक्षा कॉपी की रीचेकिंग प्रोसेस
12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अंको के सत्यापन के बाद मूल्यांकन का आवेदन कर अपने आंसर सीट की फोटो कॉपी हासिल कर सकते हैं। इसके बाद अगर वो कॉपी को रीचेक कराना चाहते हैं तो वे 6 व 7 जून 2024 को रीचेक के लिए आवेदन किया जा सकता है जिसके बाद विद्यार्थी के आवेदन को स्वीकार कर कॉपी को रीचेक कर पुन: संसोधित परिणाम जारी करेगा। रीचेक के लिए विद्यार्थी को प्रति कॉपी 700 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा।
13 मई को जारी हुआ था परिणाम
सीबीएसई की ओर से 13 मई 2024 को ही कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए गए थे।
नोट– कक्षा 10वीं बोर्ड परिक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अंको के सत्यापन के लिए 20 से 24 मई तक तो वहीं उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की फोटो कॉपी के लिए 4 व 5 जून व पूनर्मूल्यांकन के लिए 9 व 10 जून को आवेदन कर सकते हैं।