Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरCBSE Class 10 & 12 Results 2024: सता रही रीजल्ट की चिंता!...

CBSE Class 10 & 12 Results 2024: सता रही रीजल्ट की चिंता! बच्चों के साथ माता-पिता भी रखें इन जरुरी बातों का ध्यान

Date:

Related stories

CBSE Board Result 2024 से है असंतुष्ट! कराएं मार्क्स वेरिफिकेशन; जानें आवेदन से जुड़े सभी डिटेल

CBSE Board Result 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 13 मई को ही कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा की गई है। इसके बाद बोर्ड की ओर से परीक्षा कॉपी के मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं।

CBSE Board 10th Results: सीबीएसई ने घोषित किए कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे, जानें कैसे करें चेक

CBSE Board 10th Results: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं कक्षा के साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम भी जारी कर दिए हैं।

CBSE Board 12th Results: जारी हुआ 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम, जानें कैसे चेक करें रीजल्ट

CBSE Class 12th Results: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से बहुप्रतीक्षित कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

CBSE Class 10 & 12 Results 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की गई बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं व 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित करेगा। इसी बीच छात्रों को उनके रीजल्ट की चिंता भी सता रही है। वहीं छात्रों के साथ उनके अभिवावक (माता-पिता) भी अपने बच्चों के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

छात्रों के साथ उनके माता-पिता के लिए भी ये समय बेहद चुनौतीपूर्ण है और इस दौरान कई जरुरी बातों पर ध्यान रखना होता है जिससे कि बच्चे तनाव मुक्त रहें और उन्हें परिणाम को लेकर किसी तरह की चिंता न सताए। ऐसे में आइए हम अभिवावकों को कुछ ऐसे पहलुओं के बारे में बताते हैं जिससे वे बच्चों के साथ खुद भी तनावमुक्त रह सकेंगे।

इन जरुरी बातों का रखे ध्यान

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार छात्रों के साथ-साथ उनके अभिवावक भी कर रहे हैं। ऐसे में अभिवावकों को बच्चों से अपने साथ का अनुभन कराना होगा। अभिवावकों को इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा कि परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहा उनका बच्चा गुस्सा न करे, समय से खाना पीना खाए, रात को भरपूर नींद ले।

इसके अलावा अभिवावकों को अपने घर में एक सकारात्मक माहौल बनाकर समय-समय पर बात-चीत करते रहना होगा जिससे कि बच्चों के मन में किसी प्रकार का डर ना बैठे।

बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र भी खुद को तनावमुक्त रखें। यदि छात्रों के मन में करियर को लेकर किसी प्रकार का सवाल आए तो बेझिझक अपने परिवार के लोगों या दोस्तों से चर्चा करें। ऐसा करने से आप खुद को चिंता से मुक्त रख सकते हैं।

कहां देख सकेंगे रीजल्ट?

सीबीएसई की ओर से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम एक साथ ही जारी किए जाएंगे। हालाकि ये परिणाम कब जारी होंगे इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है।

बता दें कि परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories