Home एजुकेशन & करिअर CBSE Class 10 and 12 Results 2024: छात्र अपने फोन से भी...

CBSE Class 10 and 12 Results 2024: छात्र अपने फोन से भी चेक कर सकेंगे सीबीएसई का रिजल्ट, यहां जानें पूरी डिटेल

CBSE Class 10 and 12 Results 2024: सीबीएसई अगले 10 से 15 दिनों के अंदर कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर सकती है।

0
CBSE Class 10 and 12 Results 2024
CBSE Class 10 and 12 Results 2024

CBSE Class 10 and 12 Results 2024: सीबीएसई यानि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले 10 से 15 दिनों के अंदर कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर सकती है। वहीं इससे पहले सीबीएसई ने कहा था कि वह 20 मई के बाद रिज्लट जारी कर सकती है। बता दें कि इस बार कक्षा 12वीं की परिक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 की बीच हुई थी। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 के बीच संपन्न हुई थी। चलिए आपको बताते है कि आप कैसे मोबाइल फोन से भी अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते है।

अधिकारिक वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक

●cbse.nic.in
●cbse.gov.in
●cbseresults.nic.in
●results.cbse.nic.in
●digilocker.gov.in
●result.gov.in

इन स्टेप्स को करें फॉलो

●सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in की वेबसाइट पर जाएं।

●परीक्षा/बोर्ड परिणाम 2024 पर क्लिक करें।

●कक्षा 10वीं या 12वीं को सेलेक्ट करें।

●एक नई विंडो खुलेगी उसपर अपनी सारी जरूरी जानकारी दर्ज करें जिसमे रोल नंबर, स्कूल नंबर ,और सुरक्षा पिन शामिल होगा।

●थोड़ी देर में आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

●भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है।

डीजी लॉकर से चेक कर सकेंगे अपना परिणाम

●इस बार छात्र अपना रिजल्ट digilocker.gov.in और results.gov.in जैसे प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं।

●छात्रों को जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। जिसमे रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड शामिल है।

●स्कोरबोर्ड में छात्रों के नाम, रोल नंबर, विषय-विशिष्ट अंक, समग्र ग्रेड और अन्य प्रासंगिक डेटा जैसी आवश्यक जानकारी होती है।

इसके अलावा सीबीएसई ने कहा है कि अगर छात्र अपने परिणामों से असंतुष्ट हौ तो परिणाम घोषणा के चौथ और 8वें दिन अंक सत्यापन का अनुरोध कर सकते है।

Exit mobile version