CCS University: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रोजगार मेले का परिणाम आना शुरू हो गया है। प्रोफेसर एसएस गौरव समन्वयक रोजगार प्रकोष्ठ के अनुसार एलेन करियर इंस्टीट्यूट कोटा राजस्थान के द्वारा प्रथम राउंड में 76 विद्यार्थियों को लिखित टेस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया था। उनमें से अंतिम चरण में 35 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। जिसमें से 23 विद्यार्थियों को अप्वाइंटमेंट लेटर दे दिया गया है तथा 12 विद्यार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चल रहा है।
छात्रों की 6 महीने की ट्रेनिंग कोटा में होगी
डॉ लक्ष्मण नागर सह समन्वयक रोजगार प्रकोष्ठ ने बताया कि इन विद्यार्थियों को को 360000 से 540000 तक वार्षिक पैकेज दिया गया है। इन छात्रों की 6 महीने की ट्रेनिंग कोटा में होगी। ट्रेनिंग के बाद इन छात्रों का पैकेज इन की परफॉर्मेंस के आधार पर बढ़ा दिया जाएगा। प्रोफेसर एसएस गौरव ने बताया कि रोजगार मेले में आई हुई दूसरी कंपनी इंटीग्रेटेड हाइड्रोपोनिक्स के द्वारा प्रथम चरण में बीटेक एवं कृषि विषय के 60 विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया तथा साक्षात्कार के बाद अंतिम चरण में 23 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इन विद्यार्थियों को कंपनियां इनके परफॉर्मेंस के आधार पर पैकेज देगी।
प्रथम चरण में कुल 118 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया
डॉ नितिन गर्ग के अनुसार इस रोजगार मेले में आई हुई अन्य कंपनियों जैसे लेंसकार्ट, टेलीपरफारमेंस, महिंद्रा हॉलीडेज , हेनरी हरविन के द्वारा प्रथम चरण में कुल 118 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिनका अभी द्वितीय चरण हेतु चयन प्रक्रिया चल रही है इनका अंतिम परिणाम आना अभी बाकी है। रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मेले में चयनित छात्रों में खुशी की लहर है। डॉ लक्ष्मण नागर सह समन्वयक रोजगार प्रकोष्ठ ने कहा की जो छात्र इस रोजगार मेले में वंचित रह गए हैं या किसी कारण चयनित ना हो पाए हैं निराश ना हो जल्द ही रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमे वो प्रतिभाग कर सकते हैं।
चयनित विद्यार्थी अपना काम ईमानदारी एवं मेहनत से करें
माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता शुक्ला जी ने रोजगार प्रकोष्ठ की पूरी टीम एवम विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा की सभी चयनित विद्यार्थी अपना काम ईमानदारी एवं मेहनत से करें जिससे विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो। प्रोफेसर एसएस गौरव समन्वयक रोजगार प्रकोष्ठ ने टीम के सभी सदस्य, डाक्टर नितिन गर्ग, डाक्टर अमरदीप गर्ग , अनुज कुमार, सहदेव , अनिल , कुशाग्र जी एवं चयनकर्ता कंपनियों का धन्यवाद दिया।