Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरCCS University मेरठ द्वारा आयोजित रोजगार मेले से हुई नौकरियों की बरसात

CCS University मेरठ द्वारा आयोजित रोजगार मेले से हुई नौकरियों की बरसात

Date:

Related stories

Las Vegas में Research Paper प्रस्तुत करेंगे प्रोफेसर बीरपाल सिंह

सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ के प्रोफेसर बीरपाल सिंह (भौतिक विज्ञान विभाग)अमेरिका के नेवाडा स्टेट के लास वेगास शहर में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित अमेरिकन फिजिकल सोसायटी की मीटिंग 2023 में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रोफेसर बीरपाल नेशनल इंस्टिट्यूट फाॅर मेटेरियल एडवांसमेंट, पिट्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए व चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भी अतिथि व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

CCS University: नैक पीयर टीम ने निरीक्षण के दूसरे दिन कई विभागों का किया अवलोकन

CCS University: विश्वविद्यालय में नैक पीयर टीम द्वारा निरीक्षण के दूसरे दिन पुस्तकालय में पूरी टीम ने लगभग एक घंटे तक निरीक्षण किया। इसके बाद साहित्यकार कुटीर, कैन्टीन, मूल्यांकन भवन, डाॅ॰ ए पी जे अब्दुल कलाम हाॅस्टल में मैस में जाकर भोजन बनाने की स्थिति को देखा तथा मौजूद छात्रों से खाने की गुणवत्ता तथा अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद टीम खेल विभाग पहुंची।

CCS University: नैक पीयर टीम ने शुरू किया निरीक्षण, ये लोग रहे मौजूद

CCS University: सबसे पहले कुलपति प्रो॰ संगीता शुक्ला ने विश्वविद्यालय का पीपीटी प्रजेन्टेशन समस्त पीयर टीम के समक्ष दिया जिसमें विश्वविद्यालय की पिछले पांच वर्ष की सभी गतिविधियों, उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों, एकेडेमिक एक्सलेंस, सामाजिक जुड़ाव जैसे सभी बिन्दुओं पर विश्वविद्यालय के कार्याें को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर CCS University साइंस क्लब ने व्याख्यान का किया आयोजन

CCS University: कार्यक्रम के अध्यक्ष विभाग के समन्वयक व संकायाध्यक्ष कृषि प्रो० शैलेन्द्र सिंह गौरव रहे। कार्यक्रम के संयोजक साइंस क्लब के समन्वयक डॉ० प्रदीप कुमार व संचालन डॉ० नितिन गर्ग ने किया।

CCS University: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रोजगार मेले का परिणाम आना शुरू हो गया है। प्रोफेसर एसएस गौरव समन्वयक रोजगार प्रकोष्ठ के अनुसार एलेन करियर इंस्टीट्यूट कोटा राजस्थान के द्वारा प्रथम राउंड में 76 विद्यार्थियों को लिखित टेस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया था। उनमें से अंतिम चरण में 35 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। जिसमें से 23 विद्यार्थियों को अप्वाइंटमेंट लेटर दे दिया गया है तथा 12 विद्यार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चल रहा है।

छात्रों की 6 महीने की ट्रेनिंग कोटा में होगी

डॉ लक्ष्मण नागर सह समन्वयक रोजगार प्रकोष्ठ ने बताया कि इन विद्यार्थियों को को 360000 से 540000 तक वार्षिक पैकेज दिया गया है। इन छात्रों की 6 महीने की ट्रेनिंग कोटा में होगी। ट्रेनिंग के बाद इन छात्रों का पैकेज इन की परफॉर्मेंस के आधार पर बढ़ा दिया जाएगा। प्रोफेसर एसएस गौरव ने बताया कि रोजगार मेले में आई हुई दूसरी कंपनी इंटीग्रेटेड हाइड्रोपोनिक्स के द्वारा प्रथम चरण में बीटेक एवं कृषि विषय के 60 विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया तथा साक्षात्कार के बाद अंतिम चरण में 23 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इन विद्यार्थियों को कंपनियां इनके परफॉर्मेंस के आधार पर पैकेज देगी।

Also Read: न्यू पैराडिग्मा इन फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट 2023 विषय पर इंटरनेशनल कांफ्रेंस में स्कूल ऑफ फार्मेसी SHOBHIT UNIVERSITY GANGOH की प्रीति वर्मा ने किया टॉप

प्रथम चरण में कुल 118 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया

डॉ नितिन गर्ग के अनुसार इस रोजगार मेले में आई हुई अन्य कंपनियों जैसे लेंसकार्ट, टेलीपरफारमेंस, महिंद्रा हॉलीडेज , हेनरी हरविन के द्वारा प्रथम चरण में कुल 118 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिनका अभी द्वितीय चरण हेतु चयन प्रक्रिया चल रही है इनका अंतिम परिणाम आना अभी बाकी है। रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मेले में चयनित छात्रों में खुशी की लहर है। डॉ लक्ष्मण नागर सह समन्वयक रोजगार प्रकोष्ठ ने कहा की जो छात्र इस रोजगार मेले में वंचित रह गए हैं या किसी कारण चयनित ना हो पाए हैं निराश ना हो जल्द ही रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमे वो प्रतिभाग कर सकते हैं।

चयनित विद्यार्थी अपना काम ईमानदारी एवं मेहनत से करें

माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता शुक्ला जी ने रोजगार प्रकोष्ठ की पूरी टीम एवम विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा की सभी चयनित विद्यार्थी अपना काम ईमानदारी एवं मेहनत से करें जिससे विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो। प्रोफेसर एसएस गौरव समन्वयक रोजगार प्रकोष्ठ ने टीम के सभी सदस्य, डाक्टर नितिन गर्ग, डाक्टर अमरदीप गर्ग , अनुज कुमार, सहदेव , अनिल , कुशाग्र जी एवं चयनकर्ता कंपनियों का धन्यवाद दिया।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories