CGBSE 10th 12th Result 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को परीणाम घोषित कर दिया है। बुधवार को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट की घोषणा की। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड की ये परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गईं थी.
इस साल बेहतर रिजल्ट की उम्मीद
इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च के बीच सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक हुईं थी। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गईं थी। 10वीं की परीक्षा में इस बार 3 लाख 37,293 छात्र शामिल हुए, जबकि 3 लाख 27,935 छात्र-छात्राएं ने 12वीं की परीक्षा दी। पिछले साल, छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 14 मई, 2022 को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (CGBSE 10th, 12th Result) जारी किया था। कक्षा 10वीं के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 74.23% और कक्षा 12वीं के लिए 79.03% दर्ज किया गया था। इस साल रिजल्ट और बेहतर आने की उम्मीद है।
ऐसे चेक करें परिणाम
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर CGBSE 10th, 12th Result 2023 का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। यहां पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। थोड़ी देर में आपका CGBSE 10th, 12th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब इस रिजल्ट को यहां से डाउनलोड करें या प्रिंट आपकी मर्जी। (इस लिंक पर देखें रिजल्ट).
ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani: अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ा, इस पायदान पर लुढ़के गौतम अडानी