Home एजुकेशन & करिअर Rajasthan News: CM Gehlot का युवाओं को बड़ा तोहफा, नहीं देनी होगी...

Rajasthan News: CM Gehlot का युवाओं को बड़ा तोहफा, नहीं देनी होगी बार-बार एग्जाम फीस, जानें क्या है बड़ा एलान ?

0

Rajasthan News: राजस्थान में होने वाली कर्मचारी चयन बोर्ड तथा राज्य लोकसेवा आयोग की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब बस वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा। इसके बाद किसी एग्जाम के लिए युवाओं को बार-बार फीस नहीं देनी होगी। एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतिभागी सभी एग्जाम में बैठ सकेंगे। इसके लिए गेहलोत सरकार ने हर वर्ग के लिए उनकी फीस निर्धारण को मंजूरी दे दी है।

जानें कैसा होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन

गहलोत सरकार ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन के तहत निम्न शुल्क वर्गीकृत किया है-
• जनरल कैटेगरी – 600/-
• अन्य पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर- 600/-
• अति पिछड़ा वर्ग – 600/-
• अन्य श्रेणी वर्ग – 400/-

इसे भी पढ़ेःRahul Gandhi in Karnataka: बीदर में भाजपा पर जमकर बरसे राहुल, बोले- ’40 फीसदी कमीशन वाली को 40 पर समेट देना’

ये है वर्तमान आवेदन शुल्क

कर्मचारी चयन आयोग के लिए
• सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर/ अति पिछड़ा वर्ग – 450/-
• राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस- 350/-
• समस्त विशेष योग्यजन/राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग- 250/-
• ऐसे अभ्यर्थी जिनकी पारिवारिक सालाना आय 2.5 लाख से कम – 250/-

राजस्थान लोकसेवा आयोग

• सामान्य/राज्य के क्रिमीलेयर श्रेणी के ओबीसी वर्ग- 350/-
• राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी/एमबीसी- 250/-
• निशक्तजन, राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग- 150/-

इतना पड़ेगा वित्तीय भार

राजस्थान सरकार पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन योजना से लगभग 200 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा। सीएम गहलोत ने साल 2023-24 के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद सभी एग्जाम को निशुल्क कराने की घोषणा की है। अब राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग और राजस्थान लोकसेवा आयोग की कई परीक्षाओं के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

इसे भी पढ़ेःUP Nikay Chunav 2023: Congress के बाद BJP तथा BSP ने की सूची जारी, पार्टी ने इन

Exit mobile version