Friday, November 15, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरअब 100% प्लेसमेंट और 100% जॉब गारंटी के नाम पर स्टूडेंट्स की...

अब 100% प्लेसमेंट और 100% जॉब गारंटी के नाम पर स्टूडेंट्स की आंखों में धुल नहीं झोक पाएंगे Coaching Institutes, गवर्मेंट ने कसा शिकंजा

Date:

Related stories

NHAI में DPR व सीनियर हाईवे एक्सपर्ट समेत अन्य कई पदों पर नौकरी पाने का मौका! यहां चेक करें भर्ती से जुड़े सभी डिटेल

NHAI Recruitment 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से बंपर भर्ती से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। NHAI के आधिकारिक साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR), सीनियर हाईवे और ब्रिज एक्सपर्ट समेत अन्य कई पदों पर भर्ती (NHAI Recruitment 2024) पाने का मौका है।

UP में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका, जानें पंचायत सहायक भर्ती से जुड़े सभी जरूरी डिटेल

UP Panchayat Sahayak Bharti 2024: रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए यूपी सरकार की ओर से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल यूपी सरकार राज्य में पंचायत सहायक के रिक्त पड़े 4821 पदों पर भर्ती करने जा रही है।

SGPGI लखनऊ में नौकरी पाने का शानदार मौका, यहां चेक करें आवेदन तिथि के साथ आयु सीमा व तनख्वाह से जुड़े डिटेल

SGPGI Recruitment 2024: यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) में नौकरी पाने का शानदार मौका है। दरअसल पीजीआई चिकित्सा संस्थान की ओर से स्टेनोग्राफर, टेक्नीशियन व नर्सिंग ऑफिसर समेत विभिन्न पदों के कुल 419 पोस्ट पर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Patna High Court में ट्रांसलेटर व प्रूफरीडर जैसे पदों पर नौकरी पाने का मौका, तनख्वाह 1 लाख से भी ज्यादा; जानें डिटेल

Patna High Court Recruitment 2024: पटना हाईकोर्ट में नौकरी पाने का शानदार मौका सामने आया है। दरअसल पटना हाईकोर्ट की ओर से ट्रांसलेटर और ट्रांसलेटर कम प्रूफरीडर के कुल 80 पदों पर भर्ती निकली है।

Coaching Institutes: आजकल कोचिंग के नाम पर व्यवसाय चलाया जा रहा है और कोचिंग अपनी पापुलैरिटी बढ़ाने के लिए छात्रों के नाम का इस्तेमाल करने में पीछे नहीं हैं। यह सच है कि अपने नाम को चमकाने के लिए उन छात्रों का नाम का इस्तेमाल किया जाता है जो किसी सरकारी परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं। इतना ही नहीं 100% प्लेसमेंट और जॉब की गारंटी देने वाले ये कोचिंग सेंटर विद्यार्थियों के दिमाग में अलग ही सपने दिखाने लगते हैं। इन सब भ्रामक चीजों से रोकधाम के लिए केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) द्वारा एक दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसमें इन कोचिंग पर शिकंजा कसने की तैयारी की गई है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर।

CCPA ने बताए Coaching Institutes के मकसद

रिपोर्ट के मुताबिक सीसीपीए ने यह कदम कई शिकायतों के बाद उठाए हैं जहां विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दिशा निर्देश में साफ तौर पर यह बताने की कोशिश की गई है कि कोचिंग का मकसद सिर्फ एकेडमिक सपोर्ट के साथ-साथ एजुकेशन गाइडेंस और स्टडी प्रोग्राम्स है। इसमें काउंसलिंग, स्पोर्ट्स या फिर किसी भी क्रिएटिव एक्टिविटी को शामिल नहीं किया जा सकता है क्योंकि इससे कोचिंग में एडमिशन लेने वाले छात्रों को दुविधा हो सकती है।

Coaching Institutes को दिए दिशानिर्देश के क्या हैं मायने

निर्देश में कहा गया है कि कोचिंग को नुकसान पहुंचाना या बंद करवाना इन नियमों का मकसद नहीं है। इसके जरिए सिर्फ गुणवत्ता से उपभोक्ता अधिकारों को नुकसान न पहुंचे इस बात का ख्याल रखा जा रहा है। शिकायतकर्ता के शिकायत को मद्देनजर रखते हुए ये कदम उठाए गए हैं ताकि आने वाले समय में किसी भी तरह की परेशान ना हो।

Coaching Institutes को किन-किन चीजों की है मनाही

इन दिशा निर्देशों के मुताबिक कोचिंग इंस्टिट्यूट को अब किसी भी स्पेशल कोर्स, अध्यापकों से संबंधित दावे, फीस रिफंड के साथ-साथ फीस में मिलने वाले डिस्काउंट, प्लेसमेंट और पैकेज को लेकर किसी भी तरह के भ्रामक विज्ञापन देने की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही अगर किसी छात्र का नाम वो अपने विज्ञापन में सफल कैंडिडेट्स के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में उस छात्र से अनुमति के साथ-साथ एक लिखित ज्ञापन होना जरूरी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories