CTET 2023: शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। दरअसल सीबीएसई ने CTET 2023 की परीक्षा के लिए प्री-एडमिट कार्ड (CTET Pre Admit Card 2023) जारी कर दिया है। ऐसे में सभी ‘सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट’ ( CTET 2023) की तैयारी करने वाले छात्रों को चाहिए कि वह अपना एग्जामिनेशन सिटी और एग्जामिनेशन डेट को बड़े ही आसानी से CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर क्या है पूरी अपडेट
बता दें कि हर वर्ष साल में लगभग दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा करवाया जाता है। यह एक प्रकार का शिक्षक पात्रता परीक्षा होता है। ऐसे में देश के जो भी युवा बीएड या BTC की पढ़ाई पढ़े होते हैं वह इस परीक्षा को देते हैं।
ऐसे में इस बार भी सीबीएसई 20 अगस्त को CTET 2023 का एग्जाम कराने चल रहा है। इसके लिए उसने प्री-एडमिट कार्ड (CTET Pre Admit Card 2023) जारी कर दिया है। सभी छात्र आज से ही अपना रोल नंबर और डेथ ऑफ़ बर्थ भर के अपने सिटी इंटिमेशन (CTET Exam City Allotment 2023) को जान सकते हैं। इसके लिए उन्हें SBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://examinationservices.nic.in/ (ctet.nic.in) पर विजिट करके देख सकते हैं।
हर साल लाखों की संख्या में छात्र देते हैं एग्जाम
देखा जाए तो हर साल होने वाले CTET के एग्जाम में लाखों छात्र एग्जाम देते हैं। बात करें साल 2022 दिसम्बर की तो उस दौरान 9.5 लाख अभ्यर्थियों ने CTET का एग्जाम पास किया था। वहीं उस दौरान करीब 17 लाख के आसपास आवेदन भी किए गए थे। ऐसे में इस बार भी बताया जा रहा 16.5 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। जिसका एग्जाम 20 अगस्त को होना है।
बता दें कि एग्जाम से ठीक दो तीन दिन पहले CTET का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। ऐसे में छात्रों को चाहिए कि बचे हुए दिन में वह पूरे पाठ्यक्रम को एक बार फिर रिवीजन कर लें। देखा जाए तो अभी भी छात्रों के पास कम से कम 17-18 दिन का मौका है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।