Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरCUET PG 2023 Date: जून में होगी सीयूईटी पीजी परीक्षा, यहां जानिए...

CUET PG 2023 Date: जून में होगी सीयूईटी पीजी परीक्षा, यहां जानिए पूरा शेड्यूल और कैसे करें आवेदन

Date:

Related stories

CUET PG 2023 Date: सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इसके परीक्षा के तारीख की घोषणा आज कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा 5 जून को शुरू होगी साथ ही ये परीक्षा 12 जून तक चलेगी। गुरुवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। अध्यक्ष ने दोपहर में एक ट्वीट किया और इसके तारीख से जुड़ी जानकारी प्रदान की।

ये है परीक्षा की डेट का शेड्यूल

सीयूईटी पीजी को लेकर अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने जानकारी दिया है कि इसकी परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस की तैयारी की जा रही है। इसके लिए छात्र 5 मई 2023 से आवेदन कर सकते हैं। वहीं पंजीकरण की तारीख भी बुधवार 19 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है । इसके साथ – साथ उन्होंने ये भी जानकारी दिया है कि पंजीकरण की इस तारीख को अब और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। छात्र आसानी से इसके वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह वेबसाइट 20 मार्च से ही शुरू कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ेंःKarnataka Election 2023: नामांकन के बाद बोले CM Bommai- ‘BJP के कामों के आधार पर करे जनता वोट’

इस तरह से कर सकते हैं आवेदन

इसके आवेदन के लिए सबसे पहले cuet.nta.nic.in पर जाकर क्लिक करना होगा। इसके बाद यहां मांगी गई जानकारियों को भरना होगा। इसमें आपके शैक्षणिक दस्तावेज मांगे जाएंगे। इन सभी दस्तवेजों को यहां पर जमा करना पड़ेगा। उसके बाद फीस जमा करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके फीस को जमा करें। बता दें कि इस बार सीयूईटी पीजी 2023 की परीक्षा में कुल 177 विश्वविद्यालय काम कर रहे हैं। यूजीसी प्रमुख की अगर मानें तो 40 राज्य, 38 केंद्रीय विश्वविद्यालय साथ ही 10 सरकारी विश्व विद्यालय और 89 डीम्ड और निजी विश्वविद्यालय इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंःMission Buniyad: दिल्ली सरकार का मिशन बुनियाद, केजरीवाल सरकार ने बनाया ये प्लान

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories