Home एजुकेशन & करिअर CUET-UG Exam Rule Change को लेकर आया बड़ा अपडेट, 1 जनवरी 2025...

CUET-UG Exam Rule Change को लेकर आया बड़ा अपडेट, 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे नए नियम, जानें छात्रों को कैसे होगा फायदा

CUET-UG Exam Rule Change: लाखों की संख्या में छात्रों द्वारा CUET-UG Exam दिया जाता है। यूजीसी अध्यक्ष ने जगदीश कुमार नियमों में बदलाव की जानकारी दी है।

0
CUET-UG Exam Rule Change
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

CUET-UG Exam Rule Change: बीते कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द CUET-UG Exam Rule Change को लेकर बड़ा अपडेट आ सकता है। यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार द्वारा दी जानकारी के अनुसार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानि यूजीसी में यूजी और पीजी के एग्जाम प्रक्रिया में बदलाव किया गया है, ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। चलिए आपको बता दें कि इस बदलाव के बाद छात्रों को कैसे फायदा मिलेगा।

साल 2025 के लिए लागू होंगे नए नियम

आपको बताते चले कि CUET-UG Exam Rule Change में छात्रों की दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। नए नियम के अनुसार 105 मिनट की जगह अब केवल 60 मिनट का पेपर होगा। सबसे खास बात है कि साल 2025 में होने वाले एग्जाम (सीबीटी) यानि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होंगे। CUET-UG 2025 सत्र से 63 के बजाय 37 विषयों में आयोजित किया जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि छात्रों को 12वीं कक्षा में पढ़े गए विषयों की परवाह किए बिना किसी भी विषय में CUET-UG के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।

CUET-UG Exam Rule Change से छात्रों को कैसे होगा फायदा

आपको बता दें कि काफी लंबे वक्त से नियम में बदलाव को लेकर मांगे उठ रही थी। जिसको ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने परीक्षण संरचना, पाठ्यक्रम संरेखण और लॉजिस्टिक्स की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया। जिनके सुझाव के बाद ही CUET-UG और PG में बदलाव किया गया है। सबसे खास बात यह है कि 105 मिनट की जगह मात्र 60 मिनट का एग्जाम सीबीटी के माध्यम से छात्र दे सकेंगे। छात्र 6 की जगह 5 सब्जेक्ट में CUET-UG के लिए उपस्थित हो सकेंगे। साल 2025 से वैक्लपिक प्रश्नों को भी हटा दिया जाएगा। यानि अब सभी प्रश्न करने अनिवार्य होंगे। इससे छात्रों का समय भी बचेगा। आपको बताते चले कि यूजीसी ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के सहयोग से परीक्षण प्रक्रिया को सरल बनाने और विश्वसनीयता में सुधार के लिए परिवर्तनों को अंतिम रूप दिया।

Exit mobile version