CUET UG Results 2024: देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गौरतलब है कि छात्रों का सपना होता है कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपना दाखिला ले सके। इसके तहत एक परिक्षा भी आयोजित की जाती है जिसका नाम है CUET-UG, इसके तहत ही छात्रों को दाखिला मिलता है। वहीं अब इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) के नतीजे देर से जारी होने के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए सेमेस्टर की शुरुआत 16 अगस्त तक विलंबित होने की संभावना है। गौरलतब है कि अभी तक नतीजों को लेकर किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। इसी को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी के VC ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि “परिणामों में देरी से सीयूईटी-यूजी के माध्यम से प्रवेश लेने वाले पाठ्यक्रमों में पहले सेमेस्टर के छात्रों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर प्रभावित होगा, जिससे प्रारंभ तिथि 16 अगस्त तक बढ़ सकती है। अन्य सेमेस्टर के लिए कक्षाएं 1 अगस्त से आगे बढ़ेंगी। उन्होंने आगे कहा कि हमें परिणामों के संबंध में एनटीए से कोई अपडेट नहीं मिला है। एनटीए वर्तमान में देरी के लिए योगदान देने वाले एनईईटी-यूजी और यूजीसी-नेट से संबंधित पेपर लीक आरोपों को संबोधित कर रहा है”।
30 जुलाई तक परिणाम घोषित होने की संभावना
एनटीए द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार सीयूईटी-यूजी के परिणामों की घोषणा 30 जुलाई तक हो सकती है। गौरतलब है कि बिना परिणाम के घोषित हुए छात्र यूनिवर्सिटी में दाखिला नहीं ले सकते है। CUET-UG, 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक कार्यक्रमों के लिए प्राथमिक प्रवेश परीक्षा है, इस वर्ष की परीक्षाएं 15 मई से 31 मई तक ऑनलाइन और पेन-एंड-पेपर दोनों प्रारूपों में आयोजित की गई थी।
मालूम हो कि पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया अलग थी पहले छात्रों के अंक के आधार पर मैरिट लिस्ट निकाली जाती थी, हालांकि बीते कुछ सालों में एडमिशन की प्रक्रिया में बदलाव करते हुए अब दाखिले के लिए छात्रों को सीयूईटी-यूजी एग्जाम देना अनिवार्य कर दिया गया है। यानि बिना सीयूईटी-यूजी दिए हुए छात्र यूनिवर्सिटी में दाखिला नहीं ले सकते है।