Home एजुकेशन & करिअर Delhi Metropolitan Education (डीएमई) ने मनाया वार्षिक मीडिया उत्सव ‘वृतिका 2024’

Delhi Metropolitan Education (डीएमई) ने मनाया वार्षिक मीडिया उत्सव ‘वृतिका 2024’

Delhi Metropolitan Education: दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (डीएमई) मीडिया स्कूल ने अपने 9वें वार्षिक मीडिया सम्मेलन और उत्सव, 'वृतिका 2024', का भव्य आयोजन किया।

0

Delhi Metropolitan Education: दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (डीएमई) मीडिया स्कूल ने अपने 9वें वार्षिक मीडिया सम्मेलन और उत्सव, ‘वृतिका 2024’, का भव्य आयोजन किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य मीडिया उद्योग की बदलती प्रवृत्तियों और उनके सामाजिक प्रभाव पर चर्चा करना था। कार्यक्रम में मीडिया जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की और छात्रों को ज्ञानवर्धक व प्रेरणादायक विचारों से समृद्ध किया।

उद्घाटन समारोह

‘वृतिका 2024’ का शुभारंभ 13 नवंबर को नोएडा के नेल्सन मंडेला ऑडिटोरियम में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री अशोक श्रीवास्तव (प्राइम टाइम एंकर, डीडी न्यूज़), श्री राहुल दाबास (स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट सह एंकर, न्यूज़ नेशन), श्री गगनदीप चौहान (वर्ल्ड पंजाबी टीवी) और सुश्री साक्षी लिथोरिया (सीएनएन न्यूज़) रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत डीएमई मीडिया स्कूल की प्रमुख डॉ. पारुल मेहरा के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने ‘वृतिका’ की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह मंच छात्रों को सीखने और अपने कौशल को निखारने का अनूठा अवसर प्रदान करता है। डीएमई के महानिदेशक माननीय जस्टिस भंवर सिंह ने मीडिया और पत्रकारिता के सिद्धांतों जैसे सत्यता, निष्पक्षता और सटीकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान गणेश विद्यार्थी पुरस्कार से मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गणेश वंदना, राजस्थानी नृत्य और भांगड़ा ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समापन समारोह

14 नवंबर को डीएमई के एम्फीथिएटर में समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस दो दिवसीय उत्सव के दौरान छात्रों ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें पत्रकारिता, पब्लिक स्पीकिंग और फिल्म मेकिंग शामिल थीं। समापन दिवस के मुख्य अतिथि श्री अखिलेश आनंद (न्यूज़ एंकर, एबीपी न्यूज़) और आरजे अतिशय (रेडियो जॉकी, इश्क एफएम 104.8) रहे। उन्होंने छात्रों को मीडिया उद्योग में अवसरों का लाभ उठाने और अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा दी।

समापन समारोह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में *पौराणिक नाट्य प्रस्तुति, **दक्षिण भारतीय नृत्य, और *राजस्थानी लोक नृत्य शामिल थे, जिन्होंने उत्सव को और रंगीन बना दिया। कार्यक्रम का समापन गायक श्री नितिन शर्मा के बैंड की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ।

प्रतियोगिताओं और विजेताओं का सम्मान

उत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं ने छात्रों को अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा को प्रस्तुत करने का अवसर दिया। कार्यक्रम में छात्रों का जोश और उत्साह देखने लायक था।

प्रायोजक और मीडिया साझेदार

‘वृतिका 2024’ को सफल बनाने में कई प्रायोजकों और मीडिया पार्टनर्स का योगदान रहा।

  • टाइटल स्पॉन्सर: न्यूट्रिका – जैसा घर वैसा कुकिंग ऑयल (बीएन ग्रुप)
  • पावर्ड बाय: एयरटेल पेमेंट्स बैंक, प्रोट्रोनिक्स
  • गिफ्ट स्पॉन्सर: प्रोट्रोनिक्स
  • मीडिया पार्टनर्स: न्यूज़ नेशन 7, क्विक न्यूज़, समाजिक जागरण न्यूज़, और ग्लोबल भारत

आयोजन का महत्व

कार्यक्रम की संयोजक और डीएमई मीडिया स्कूल की विभाग प्रमुख डॉ. पारुल मेहरा ने कहा, “वृतिका 2024 छात्रों के लिए सीखने, नई दोस्ती बनाने और अपने कौशल को प्रदर्शित करने का एक अविस्मरणीय मंच था। हम अपने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व करते हैं और प्रायोजकों के समर्थन के लिए आभारी हैं।”

इस सफल आयोजन ने न केवल छात्रों को प्रेरित किया बल्कि मीडिया उद्योग और शिक्षा क्षेत्र के बीच एक मजबूत सेतु काम किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version