Home एजुकेशन & करिअर CUET UG 2023: दाखिले के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की कट...

CUET UG 2023: दाखिले के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की कट ऑफ, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट

0
CUET UG 2023
CUET UG 2023

CUET UG 2023: नेशनल टेस्ट एजेंसी National Test Agency ने जुलाई में हुए ग्रेजुएशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट Common University Entrance Test का हाल ही में परिणाम जारी कर दिया गया हैं. जिसके बाद अभ्यर्थियों को उनके स्कोर के मुताबिक कॉलेजों में दाखिला मिल सकता है। सीयूईटी के तहत दिल्ली में कुल 11 कॉलजों में अभ्यर्थी अपना एडमिशन ले सकते हैं। अधिकतर छात्रों का सपना होता है कि वह अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से ही पूरी करें। अभ्यर्थियों के बीच में दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। स्कोर बोर्ड रिलीज होने के बाद डीयू के सभी कॉलेज कोर्सस के मुताबिक अपनी कट ऑफ तय करते हैं और छात्रों का एडमिशन लेते हैं। डीयू में सीट्स कम होने क बावजूद हर साल लाखों में अभ्यर्थी यहां पर अपना दाखिला पाने के सपने देखते हैं।

इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए संभावित पर्सेंटाइल

भारती कॉलेज में दाखिला लेने के लिए

बीए ऑनर्स के लिए 96-98 , बीएससी ऑनर्स के लिए 96-97

बीए के लिए 95-97, बीएससी के लिए 99-100 , बीकॉम के लिए 99-100

हिंदू कॉलेज में दाखिला लेने के लिए

बीए के लिए- 99 या उसे अधिक, बीए ऑनर्स के लिए – 96-98

बीएससी के लिए 96-98 , बीएससी ऑनर्स के लिए -96-99

गार्गी कॉलेज में एडमिशन के लिए

बीए के लिए- 99 या उसे अधिक प्रतिशत , बीए ऑनर्स के लिए – 97.5 – 98.5

बीएससी के लिए -99 -100

बीएससी ऑनर्स के लिए- 99-100

बीकॉम के लिए – 80-81

किरोड़ीमल कॉलेज में दाखिले के लिए

बीकॉम के लिए- 99-100

बीए के लिए- 98-99.5

बीए ऑनर्स के लिए – 96-98

बीएससी के लिए -96-98

बीएससी ऑनर्स के लिए – 98-100

दौलत राम कॉलेज

बीए के लिए – 99 या उसे अधिक

बीए ऑनर्स के लिए- 98-99.5

बीएससी के लिए – 89-90

बीएससी ऑनर्स के लिए- 99-100

बीकॉम के लिए – 94-96

हंस राज कॉलेज में एडमिशन के लिए

बीए के लिए- 98.5 – 99.5

बीए ऑनर्स के लिए- 96-98

बीएससी के लिए – 96-98

बीएससी आनर्स के लिए- 96-98

बीकॉम के लिए – 99-100

कैसा रहा इस बार का परिणाम

इस बार सीयूईटी 2023 की परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल लेकर पूरा स्कोर करने वाले अभ्यर्थियो की संख्या 22 हजार हैं।  वहीं अगर बात करें 95 पर्सेंटाइल लाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 2.54 लाख हैं। स्कोर बोर्ड रिलीज होने के बाद ही अगली एडमिशन प्रक्रिया शुरु हो सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version