UP Polytechnic Result 2023: संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट (UP Polytechnic Result 2023) अब जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए हर साल ये परीक्षा आयोजित की जाती है।
इस परीक्षा को करवाने का जिम्मा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जानिमेशन काउंसिल (पॉलिटेक्निक) के पास होता है, जो संयुक्त तौर पर इस प्रवेश परीक्षा को करवाती है। यानी संयुक्त तौर पर होने वाली इस परीक्षा के बाद ही उम्मीदवारों का चयन पॉलिटेक्निक संस्थानों में हो पाता है। इस परीक्षा को JEECUP (Joint Entrance Examination council (Polytechnic) Uttar Pradesh) भी कहते हैं।
ऐसे चेक करें अपना स्कोर कार्ड
उम्मीदवार अपना रिजल्ट प्रवेश परीक्षा पोर्टल या अधिकारी वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं। जहां आपको होम पेज पर कैंडिडेट एक्टिविटी बोर्ड को ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको एक रिजल्ट के लिए एक्टिवेट एक लिंक (Result 2023 Link) दिखाई देगा।
जैसे ही आप रिजल्ट लिंक पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा। जहां आपको अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरनी होगी। इतना करने के बाद आप इसे सबमिट कर दें और थोड़ी देर में आपका परिणाम अपनी कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर होगा। याद रहे इसका प्रिंट लेना न भूलें, बाद में ये आपके काम आ सकता है।
इस महीने हुआ था परीक्षा का आयोजन
बता दें कि JEECUP 2023 की प्रवेश परीक्षा इस महीने 2 से 6 अगस्त के बीच करवाई गई थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने 10 अगस्त को सभी ग्रुप के लिए आंसर-की जारी की थी। इसके बाद परिषद ने उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों मांगी थी, ये प्रक्रिया 11 अगस्त तक चली थी। आपत्तियों का निपटारा करने के बाद ही परिषद ने परीक्षा परिणाम जारी किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।