Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरसिनर्जी यूनिवर्सिटी के संस्थापक डॉ. वादिम लोबोव ने Shobhit University के कुलाधिपति...

सिनर्जी यूनिवर्सिटी के संस्थापक डॉ. वादिम लोबोव ने Shobhit University के कुलाधिपति कुँवर शेखर विजेंद्र से की मुलाक़ात

Date:

Related stories

Shobhit University: अंतर्राष्ट्रीय वैश्विक शिक्षा दुनिया भर में अग्रणी परिवर्तन के लिए एक उत्प्रेरक है, और बहुसंस्कृतिवाद के समय में सही कौशल रखने वाले पेशेवरों और शिक्षकों की मांग बढ़ती जा रही है। वैश्वीकरण विभिन्न देशों और संस्कृतियों में व्यक्तियों, संगठनों, समुदायों और समाजों सहित विभिन्न स्तरों पर ज्ञान, प्रौद्योगिकी, सामाजिक मूल्यों और व्यवहारिक मानदंडों को साझा करने और विकास को बढ़ावा देने के अवसर पैदा कर रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी भारतीय शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के वैश्वीकरण पर विशेष बल दिया गया है। शोभित सम विश्वविद्यालय, मेरठ अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक संस्थानों के साथ मिलकर शिक्षा एवम् अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः UKPSC Paper Leak मामले में सीएम धामी ने की बड़ी कार्रवाई, नौ नामजदों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर हुई चर्चा

रूस के सबसे बड़े निजी विश्वविद्यालय, सिनर्जी यूनिवर्सिटी के संस्थापक डॉ. वादिम लोबोव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने शोभित सम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुँवर शेखर विजेंद्र से मुलाक़ात की। दोनों विश्वविद्यालयों द्वारा शिक्षा, नवाचार, और अनुसंधान के क्षेत्र में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की गई। भारत में स्कोल्कोवो इनोवेशन सेंटर के मुख्य प्रतिनिधि श्री मिखाइल गुसेव एवम् शोभित विश्वविधालय के वरिष्ठ निदेशक श्री देवेंद्र नारायण भी चर्चा में शामिल हुए।

ये भी पढ़ेंः VANDE BHARAT TRAIN: 2 घंटे से कम में पूरा होगा जोधपुर-जयपुर का सफर, इन रुट्स को मिलेगी मिनी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories