GLA University Mathura: मोटर वाहन इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स डोमेन में 4 दशकों से अधिक के अनुभव के साथ बेहतर अनुसंधान की ओर अग्रसर इंटरफेस माइक्रोसिस्टम, गुरूग्राम की कंपनी ने जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया। इस दौरान बीटेक इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्युनिकेशन तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 11 विद्यार्थियों को रोजगार दिया। कोर कंपनी में रोजगार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान छा गयी।
11 विद्यार्थियों को उनकी कोर कंपनी इंटरफेस माइक्रोसिस्टम में रोजगार मिला
होली पर्व से पहले ही जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के 11 विद्यार्थियों को उनकी कोर कंपनी इंटरफेस माइक्रोसिस्टम में रोजगार मिला है। विद्यार्थियों रोजगार देने के लिए कंपनी पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम कंपनी की कार्यप्रणाली से रूबरू कराया। इसके बाद लिखित और मौखिक परीक्षा आयोजित की। दोनों ही परीक्षा में विद्यार्थियों उत्कृष्ट शिक्षा के दम पर सफलता हासिल की। सफलता हासिल करने वाले 11 विद्यार्थियों को रोजगार मिला।
विद्यार्थियों ने कंपनी द्वारा आयोजित हुए लिखित और मौखिक परीक्षा में किया अच्छा प्रदर्शन
विद्यार्थियों की चयन सूची जारी करने के बाद कंपनी पदाधिकारियों ने बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय जो बेहतर तकनीकी शिक्षा विद्यार्थियों को दी जा रही है, उससे साफ जाहिर होता है कि विश्वविद्यालयवाकई अपने प्रत्येक छात्र-छात्रा को रोजगारपरक बनाने के अलावा उद्यमिता की ओर अग्रसर करने के लिए बल देता है। जिस जुनून और लक्ष्य साथ विद्यार्थी कॉम्पिटिशन में बैठते हैं उसे हासिल करने में कोई ज्यादा वक्त नहीं लगाते। वाकई विद्यार्थियों ने कंपनी द्वारा आयोजित हुए लिखित और मौखिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया। चयनित हुई छात्रा पूजा अग्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय में करियर टिप्स, कम्यूनिकेषन स्किल्स, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, करियर ग्रोथ जैसे कई तैयारियों पर ध्यान दिया जाता है। इसके लिए विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट विभाग की टीम प्रत्येक छात्र-छात्रा को अतिरिक्त कक्षाओं के माध्यम से रोजगारपरक बनाने हेतु तैयारी कराती है। यही कारण है कि प्रत्येक कॉम्पिटिशन में सफलता पाने में कोई हिचकिचाहट महसूस नहीं होती है।
ये भी पढ़ें: Shobhit University: दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में छात्रों को दी गई स्टार्टअप्स की जानकारी
विद्यार्थियों को रोजगार मिलने का सिलसिला और बढ़ेगा
विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार देवलिया ने बताया कि इंटरफेस सिस्टम कोर कंपनी में बेहतर पैकेज पर 11 विद्यार्थियों को रोजगार मिलना बड़ी उपलब्धि है। चयनित हुए विद्यार्थी पूजा अग्रवाल, रिचा गुप्ता, उत्कर्श श्रीवास्तव, मोहित सिंह असवाल, प्रखर शुक्ला, रोशनी कुमारी, तनुज गोयल, विष्वास, सुप्रिया तिवारी तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग गौरव और कमल शर्मा को इंटरफेस कंपनी में रोजगार का अवसर मिला है। चयनित हुए सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भी हमेशा बेहतर रहा है। अंत में सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के सीनियर मैनेजर काॅरपोरेट रिलेशन मुकुट बल्लभ दुबे ने बताया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए टीएनपी टीम लगातार कंपनियों के संपर्क में है। होली के बाद कंपनियां आने और विद्यार्थियों को रोजगार मिलने का सिलसिला और बढ़ेगा। इसके लिए विद्यार्थियों को तैयार रहने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: CCS University: नैक पीयर टीम ने निरीक्षण के दूसरे दिन कई विभागों का किया अवलोकन