Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGLA University: कैंसर मरीजों के कैंसर सेल पर सीधा प्रभाव डालने के...

GLA University: कैंसर मरीजों के कैंसर सेल पर सीधा प्रभाव डालने के लिए रसायन विभाग के प्रोफेसरों का पेटेंट ग्रांट

Date:

Related stories

Punjab News: सर्दी की दस्तक के साथ मान सरकार का बड़ा फैसला! बदल गई स्कूलों की टाइमिंग; जानें कब से खुलेंगे संस्थान?

Punjab News: दिवाली बीतने के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम तेजी से बदलता नजर आ रहा है। कहीं देर सुबह धुंध देखी जा रही है तो कहीं रात में तापमान गिरता नजर आ रहा है।

Rajasthan Police Constable Bharti Result: CBT परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की सूची जारी; जानें कैसे चेक करें रिजल्ट?

Rajasthan Police Constable Bharti Result: राजस्थान में वर्ष 2023 में आयोजित कांस्टेबल भर्ती कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसके तहत CBT परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।

खुशखबरी! पंजाब की ‘मान सरकार’ ने सचिवालय स्तर पर OSD पद की भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन; चेक करें पूरा डिटेल

Punjab OSD (Litigation) Vacancy: पंजाब में नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल सूबे की भगवंत मान सरकार ने सचिवालय स्तर पर OSD (लिटिगेशन) पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Haryana Board Improvement Exam Schedule 2024: BSEH ने जारी किया 10वीं, 12वीं इंम्प्रूवमेंट परीक्षा का शेड्यूल; चेक करें

Haryana Board Improvement Exam Schedule 2024: हरियाणा में बोर्ड परीक्षा में शामिल हो चुके उन छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है जिन्होंने इंम्प्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है।

Haryana News: ध्यान दें! ITI में दाखिले के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास अंतिम मौका; जानें कब तक मिलेगा एडमिशन?

Haryana News: हरियाणा में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ITI) में दाखिला लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

GLA University: जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के कैमिस्ट्री (रसायन) विभाग के प्रोफेसरों और रिसर्चर ने कैंसर से पीड़ित मरीजों के उचित उपचार के लिए एक एल्ब्यूमिन नैनो पार्टिकल बनाया है। इस नैनो कॅरियर से मरीज के कैंसर सेल पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। इसका पेटेंट भी ग्रांट हो चुका है।

नए प्रकार के एल्ब्यूमिन नैनो पार्टिकल का निर्माण

यह देखा जाता है कि कैंसर की दवा लेने के बाद मरीजों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी परेशानी को मद्देनजर रखते हुए जीएलए रसायन विभाग के प्रोफेसर डॉ. पंचानन प्रमाणिक, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव और रिसर्चर डॉ. अंजलि प्रजापति ने एक नए प्रकार के एल्ब्यूमिन नैनो पार्टिकल का निर्माण किया है। एल्ब्यूमिन नैनो पार्टिकल कॉर्बोक्सिलिक समूह से जोड़कर तैयार किया गया है।

ये तकनीक बहुत फायदेमंद

रसायन विभाग (GLA University) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कैंसर जैसी भयावह बीमारी के उपचार में वर्तमान में रेडिएशन थैरेपी व कीमोथेरेपी की सहायता ली जाती है, जिसके भारी दुष्परिणाम मानव शरीर पर देखे जाते हैं। जिन्हें टारगेट ड्रग डिलीवरी तकनीकी के माध्यम से बहुत कम किया जा सकता है और विभिन्न प्रकार के कैंसर का उपचार शरीर के अन्य अंगों को प्रभावित किए बिना किया जा सकता है। कैंसर के मरीजों के लिए ये तकनीक बहुत फायदेमंद होगी। क्योंकि टारगेटेड ड्रग डिलीवरी सिस्टम में दवा का असर सीधे कैंसर सेल पर ही होगा, दवा के असर से हेल्दी कोशिकाओं को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें: CUET PG 2023 Date: जून में होगी सीयूईटी पीजी परीक्षा, यहां जानिए पूरा शेड्यूल और कैसे करें आवेदन

बायोकम्पेटेबिल व नॉन टॉक्सिक

प्रोफेसर ने यह भी बताया कि मानव शरीर में कैंसर मेडिसिन की टारगेट डिलीवरी हेतु एल्ब्यूमिन बहुत ही आकर्षक वाहक के रूप में कार्य करता हैं। क्योंकि यह बायोकम्पेटेबिल व नॉन टॉक्सिक हैं। संश्लेषित एल्ब्यूमिन नैनोपार्टिकल्स पर कार्बोक्सिलिक समूह जुड़ने के कारण संश्लेषित एल्ब्यूमिन नैनो पार्टिकल की ड्रग लोडिंग क्षमता बढ़ जायेगी और वह कैंसर मेडिसिन के टारगेटिड ड्रग डिलीवरी में उत्तम नैनो कॅरियर के रुप में कार्य करेगा। दरसल टारगेटिड ड्रग डिलीवरी में नैनो कॅरियर का उपयोग करते हैं। यह नैनो कॅरियर कैंसर मेडिसिन के अणुओं को अपने में समाहित कर मेडिसिन के चिकित्सीय सूचकांक को अपने लक्ष्य विशिष्ट क्रिया के माध्यम से बढ़ा देगा।

कैंसर एक भयावह बीमारी

फंक्शनलाइज्ड एल्ब्यूमिन नैनो कॅरियर के पेटेंट ग्रांट होने पर विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक दास ने बताया कि कैंसर एक भयावह बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन जीएलए का रसायन विभाग काफी लंबे समय से इसी बीमारी के इलाज हेतु नए अनुसंधान करने में जुटा हुआ है। इससे पहले भी मिथाइल ग्लाइऑक्जल नामक प्रोडक्ट पर जीएलए की डिस्टींग्यूस्ड प्रोफेसर डॉ. मंजू रे ने रिसर्च किया। प्रो. दास कहते हैं कि रसायन विज्ञान का ज्ञान कोई भी छात्र अगर ठीक तरीके से हासिल कर ले, तो भारत देश के विकास में नए अनुसंधान जुड़ेंगे।

GLA University रहा है अग्रणी

डीन रिसर्च डॉ. कमल शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय अनुसंधान का हब बनकर उभरेगा। 14 से अधिक रिसर्च सेंटर जिनमें सोलर एनर्जी, माइक्रो नेनो डेवलपमेंट, बेंटले लैब ऑफ एक्सीलेंस, सस्टेनेबल इनवायरनमेंट एंड एग्रीकल्चर, एडवांस्ड कंस्ट्रक्षन इंजीनियरिंग, सेंटर फॉर कम्प्यूटर विजन एंड इंटेलीजेंट सिस्टम, लैबव्यू एकेडमी, टेक्सास इंस्टूमेंट इनोवेशन, सेंटर फॉर काउ साइंस, आईपीआर रिसर्च सेंटर के माध्यम से 4400 से अधिक पब्लिकेशन, 400 से अधिक पेटेंट पब्लिश एंड 35 से अधिक पेटेंट ग्रांट कराने में विश्वविद्यालय अग्रणी रहा है।

Latest stories