Home एजुकेशन & करिअर सरकारी नौकरी चाहिए तो Indbank  Recruitment 2023 के लिए यहां करें आवेदन,...

सरकारी नौकरी चाहिए तो Indbank  Recruitment 2023 के लिए यहां करें आवेदन, बिना परीक्षा के ऐसे होगा सलेक्शन

0

Indbank  Recruitment 2023: अगर आपका सपना भी किसी सरकारी बैंक में काम करने का है तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। आज हम आपको Indbank में निकली बंपर भर्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आप बिना परीक्षा के ही सलेक्शन पा सकते हैं। indbank merchant banking services limited ने डीलर के पद के लिए भर्तियां निकाली हैं। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल 2023 है।

किन पदों पर निकली भर्ती

आवेदन करने के लिए आपको indbankonline.com साइट पर जाना होगा। ये बैंक की आधिकारिक साइट है। जहां पर आवेदनकर्ता जानकारी तो ले ही सकता है और आवेदन भी कर सकता है। स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल्स के लिए डीलर के कुल 12 पद निकले हैं। रिक्रूटमेंट ड्राइव के द्वारा आवेदनकर्ताओं का चयन किया जाएगा।

क्या है योग्यता

योग्यता-मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री  (NISM/NCFM) के साथ ली हो।

आयु-21 से 30 साल

अनुभव-डीलिंग में 1 साल का अनुभव

कैसे होगा चयन

कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कमिटी के द्वारा इंटरव्यू के माध्यम से होगा। सबसे पहले स्क्रीनिंग कमेटी आवेदकों के आवेदन का चयन करेगी। उसके बाद एलिजिबल कैंडिडेट को ही इंटरव्यूह के लिए बुलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ का शुभारंभ, CM Shivraj ने महिलाओं से कही ये बात

आवेदन और वेतन

आवेदक को indbankonline.com की आधिकारिक साइट पर जाना होगा। उसे बाद एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स  लगाकर  हेड एडमिनिस्ट्रेशन के 480, पहली मंजिल, खिवराज कॉम्प्लेक्स 1, अन्ना सलाई, नंदनम, चेन्नई- 600035 वाले पते पर भेजना होगा। एप्लीकेशन को रजिस्टर्ड पोस्ट से ही भेजें। अगर इस पद के लिए किसी का सलेक्शन हो जाता है तो उसे 3.50 लाख सलाना वेतन मिलेगा।

 

 

 

 

Exit mobile version