Sunday, December 22, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरGujarat Board 10th Result 2024: GSEB ने जारी किए कक्षा 10वीं बोर्ड...

Gujarat Board 10th Result 2024: GSEB ने जारी किए कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम, जानें कैसे चेक करें रीजल्ट

Date:

Related stories

Gujarat Road Accident: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे की भेंट चढ़ी बस, आधा दर्जन यात्रियों की मौत; कई घायल

Gujarat Road Accident: समुद्र तटीय राज्य गुजरात से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक आणंद जिले से गुजरने वाली अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर एक ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई है।

Karnataka SSLC Result 2024: KSEAB ने जारी किया 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम, यहां जाने कैसे चेक कर सकते हैं रीजल्ट

Karnataka SSLC Result 2024: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (KSEAB) ने आज सुबह कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (SSLC) कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं।

Haryana Police Recruitment 2024 के नियमों में फिर बदलाव, भर्ती को लेकर शुरू हुआ अटकलों का दौर; जानें पूरी खबर

Haryana Police Recruitment 2024: हरियाणा में बहुप्रतीक्षित कांस्टेबल भर्ती को लेकर लगातार सुर्खियां बन रही हैं। खबर है कि गृह मंत्री अनिल विज की आपत्ति के बाद एक बार फिर हरियाणा पुलिस भर्ती (Haryana Police Recruitment) के नियमों में बदलाव किया गया है।

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: Gautam Adani का बड़ा ऐलान, गुजरात में इतने लाख करोड़ का निवेश करेगी फर्म; जानें डिटेल

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: गुजरात में आज से तीन दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी ने आज अपने हाथों से गुजरात सरकार द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। कार्यक्रम के शुरुआत के साथ ही गुजरात को निवेश के क्रम में बड़ी सौगात मिली है।

Gujarat Board 10th Result 2024: गुजरात सेकेंडरी एण्ड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने राज्य में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ओर से आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की गई।

गुजरात सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपने परीक्षा के परिणाम चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें रीजल्ट?

गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाना होगा।

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर GSEB SSC 10th RESULT 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद छात्र अपना अनुक्रमांक नंबर व जन्म तिथि दर्ज करें।

इस प्रक्रिया के पूरा होने के साथ ही कम्प्यूटर स्क्रीन पर आपका रीजल्ट नजर आएगा। छात्र चाहें तो परीक्षा परिणाम की एक कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

खुशी से झूम उठी छात्राएं

गुजरात सेकेंडरी एण्ड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद राजकोट केएक निजी स्कूल की छात्राएं खुशी से झूमती नजर आईं। छात्रों ने नृत्य के साथ परीक्षा परिणाम जारी होने की खुशी मनाई।

GSEB अध्यक्ष की प्रतिक्रिया

गुजरात में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड के अध्यक्ष बंछानिधि पाणि ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने परीक्षा परिणाम के बारे में अहम जानकारी साझा करते हुए कहा कि राज्य भर में कुल 82.56% छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है।

शिक्षा बोर्ड की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया कि गुजरात के गांधीनगर जिले ने सबसे अच्छा परिणाम दर्ज किया है। इसके बाद सूरत, मेहसाणा और बनासकांठा का स्थान है। वहीं पोरबंदर जिले में सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories