Gujarat Board 10th Result 2024: गुजरात सेकेंडरी एण्ड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने राज्य में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ओर से आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की गई।
गुजरात सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपने परीक्षा के परिणाम चेक कर सकते हैं।
कैसे चेक करें रीजल्ट?
गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाना होगा।
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर GSEB SSC 10th RESULT 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद छात्र अपना अनुक्रमांक नंबर व जन्म तिथि दर्ज करें।
इस प्रक्रिया के पूरा होने के साथ ही कम्प्यूटर स्क्रीन पर आपका रीजल्ट नजर आएगा। छात्र चाहें तो परीक्षा परिणाम की एक कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
खुशी से झूम उठी छात्राएं
गुजरात सेकेंडरी एण्ड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद राजकोट केएक निजी स्कूल की छात्राएं खुशी से झूमती नजर आईं। छात्रों ने नृत्य के साथ परीक्षा परिणाम जारी होने की खुशी मनाई।
GSEB अध्यक्ष की प्रतिक्रिया
गुजरात में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड के अध्यक्ष बंछानिधि पाणि ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने परीक्षा परिणाम के बारे में अहम जानकारी साझा करते हुए कहा कि राज्य भर में कुल 82.56% छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है।
शिक्षा बोर्ड की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया कि गुजरात के गांधीनगर जिले ने सबसे अच्छा परिणाम दर्ज किया है। इसके बाद सूरत, मेहसाणा और बनासकांठा का स्थान है। वहीं पोरबंदर जिले में सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया।