Home एजुकेशन & करिअर हरियाणा बोर्ड के छात्र ध्यान दें, अब साल में दो बार देनी...

हरियाणा बोर्ड के छात्र ध्यान दें, अब साल में दो बार देनी होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Haryana Board Exams 2024: हरियाणा में बोर्ड यानी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं वर्ष में दो बार आयोजित की जाएंगी।

0
Haryana Board Exams 2024
Haryana Board Exams 2024

Haryana Board Exams 2024: हरियाणा बोर्ड ने छात्रों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए पहले ही कहा है कि अब बोर्ड यानी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं वर्ष में दो बार आयोजित की जाएंगी। इस कड़ी में शासन स्तर से परीक्षा के संबंध में पूरी तैयारी की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि शासन के इस कदम से छात्रों पर पड़ने वाले दबाव को कम किया जा सकेगा। बता दें कि केन्द्र सरकार भी इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है कि कैसे भी करके छात्रों को प्रेशर न महसूस होने दिया जाए।

दो बार आयोजित होगी बोर्ड परीक्षा

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने छात्रों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए ऐलान किया है कि अब बोर्ड की परीक्षाएं वर्ष में दो बार आयोजित की जाएंगी। बता दें कि पहले अटेम्पट में पास होने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन अगर छात्र पुनः परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो वे दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। छात्रों के परिणाम घोषणा के वक्त जिस परीक्षा में उनके अंक ज्यादा होंगे, उन्हें ही काउंट किया जाएगा।

पंजीकरण की प्रक्रिया

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। ताजा जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर से शुरु हुई पंजीकरण की प्रक्रिया 14 नवंबर तक चलेगी। वहीं 15 नवंबर से 21 नवंबर तक फाइन (लेट फीस) के साथ पंजीकरण फॉर्म भरे जा सकते हैं। परीक्षा के तारिख के संबंध में अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। हालाकि कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस संबंध में जानकारी दी जाएगी।

सिलेबस व परीक्षा पैटर्न

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए सबसे जरुरी है उनके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी लेना। इस संबंध में बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने छात्रों के सिलेबस में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। बोर्ड का कहना है कि परीक्षा में पूरे सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे। वहीं परीक्षा पैटर्न में भी बोर्ड ने किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version