Home एजुकेशन & करिअर How to Job in Google: बिना डिग्री के मात्र एक कोर्स से...

How to Job in Google: बिना डिग्री के मात्र एक कोर्स से गूगल में कैसे पाएं नौकरी? मिलता है लाखों का पैकेज

How to Job in Google: गूगल के एक कोर्स के बदौलत लाखों में पैसा कमा सकते हैं। अब आपको नौकरी से संबंधित कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है। आइए इस बारे में विस्तार से बताते हैं।    

0
How to Job in Google
How to Job in Google

How to Job in Google: युवाओं की एक चिंता वाजिब है। वह है नौकरी! देश का युवा इसके लिए पहले तो बड़े-बड़े कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। इसके बावजूद भी उनको मन मुताबिक जॉब नहीं मिलते। वहीं दूसरी तरफ कुछ युवा पढ़ाई से कोशो दूर होते हैं। ऐसे तब वह इस बात को कहते हैं, कि काश हमने पढ़ाई की होती। ऐसे में आज हम दोनों प्रकार के युवाओं के लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं। आप गूगल के एक कोर्स के बदौलत लाखों में पैसा कमा सकते हैं। अब आपको नौकरी से संबंधित कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है। आइए इस बारे में विस्तार से बताते हैं।    

Google IT Certificate program के बारे में जानें 

दुनिया में सबसे मशहूर टेक कारोबार की सबसे बड़ी दिग्गज कंपनी गूगल ने युवाओं के लिए एक प्रोग्राम लॉन्च किया है। जिसके बदौलत आप सभी इसे सीख कर लाखों में पैकेज उठा सकते हैं। इसके लिए आपको तीन से 6 माह तक का कोर्स करना होगा। कोर्स की फीस 49 डॉलर प्रति महीने है। इस कोर्स का नाम “गूगल आईटी सर्टिफिकेट प्रोग्राम” (कोर्सेरा) Google IT Certificate program- (Coursera) है। इस कोर्स के जरिए आप ट्रबल शूटिंग, नेटवर्क प्रोटोकॉल से संबंधित कार्यों, क्लाउड कम्प्यूटिंग के साथ-साथ कास्टर सर्विस जैसी तमाम स्किल सीख सकते हैं। 

गूगल ने सोशल मीडिया एक्स पर दी जानकारी 

गूगल ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, “गूगल द्वारा संचालित आईटी सर्टिफिकेट प्रोग्राम (कोर्सेरा) अब सबसे अधिक लोकप्रिय सर्टिफिकेट बन गया है. यह कोर्स स्किल के बदौलत लोगों को आईटी सपोर्ट फील्ड में अच्छे वेतन वाली नौकरी दिलाने में मदद करता है. इस कोर्स को करने के लिए कॉलेज की डिग्री की आवश्यकता नहीं है, नए मौके जल्द आ रहे हैं.” बता दें कि गूगल ने इस कोर्स के लिए लिंक भी दिया है- @Coursera पर जाकर आप सभी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा गूगल जल्द ही प्रोजेक्ट मैनेजर, डाटा एनालिस्ट और यूएक्स डिजाइनर के लिए भी कोर्स लाने की बात ट्वीट (एक्स) के माध्यम से खा है. इसके लिए लिंक- grow.google/certificates पर अभी सभी विजिट करके देख सकते हैं। आपको बता दें गूगल ने यह कोर्स कोरोना काल में लॉन्च किया था। ऐसे में अब यह कोर्स सबकी पसंद बन गया है।   

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version